पंचमेरु नन्दीश्वर जिनबिम्ब पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव का ध्वजारोहण के साथ आगाज
निवाई के बालरोग विशेषज्ञ डाक्टर ने जयपुर मे किया पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव का ध्वजारोहण

निवाई - परम पूज्य आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी महाराज के शिष्य जैन मुनि समत्व सागर महाराज व मुनि शील सागर महाराज एवं गणिनी आर्यिका नंग मति माताजी संध के सानिध्य में तारों की कूट सूर्य नगर जयपुर में आयोजित 6 दिवसीय श्री मज्जिनेन्द्र शांतिनाथ पंचमेरु नन्दीश्वर जिनबिम्ब पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव का शुभारंभ ध्वजारोहण के साथ आगाज हुआ जिसमें ध्वजारोहण करने का सौभाग्य समाजसेवी गुरुभक्त सम्माननीय निवाई के बाल रोग विशेषज्ञ डाक्टर राजेश कुमार छाबड़ा एवं श्री मति मंजू जैन छाबड़ा सहित छाबड़ा परिवारजन को मिला।
जैन धर्म प्रचारक विमल पाटनी जौंला ने बताया कि इस दौरान प्रतिष्ठाचार्य धर्मचंद शास्त्री एवं सहप्रतिष्ठाचार्य ब्रह्मचारी जिनेश भैया के निर्देशन में ध्वजारोहणकर्ता बालरोग विशेषज्ञ डाक्टर राजेश जैन मंजू जैन छाबड़ा ने विधि विधान पूर्वक क्रिया के साथ पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव में ध्वजारोहण किया। जौंला ने बताया कि जैन सन्त समत्व सागर महाराज मुनिश्री शील सागर महाराज एवं गणिनी आर्यिका नंग मति माताजी ने छाबड़ा परिवार को भरपूर आशीर्वाद प्रदान किया। उल्लेखनीय है कि समाज गौरव बालरोग विशेषज्ञ डाक्टर राजेश छाबड़ा वर्तमान में राजकीय चिकित्सालय निवाई में कार्यरत हैं एवं अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।
What's Your Reaction?






