पर्यावरण संरक्षण के लिए ग्राम संसद द्वारा चलाया जा रहा अभियान

वृक्षारोपण, स्वच्छता से क्षेत्र के तालाब, बावड़ियाँ, कुंड, नदियाँ व पुरातन स्थानों का होगा सौंदर्यीकरण

Jun 7, 2024 - 20:52
Jun 7, 2024 - 21:03
 0  14
पर्यावरण संरक्षण के लिए ग्राम संसद द्वारा चलाया जा रहा अभियान
पर्यावरण संरक्षण के लिए ग्राम संसद द्वारा चलाया जा रहा अभियान

उज्जैन - क्षेत्र के तालाबों, बावड़ियाँ, कुंड, नदियां व पुरातन स्थानों के संरक्षण के साथ ही सौंदर्यीकरण की पहल को समाजजन के समवेत प्रयास से 10 जून को सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक ग्राम बपैया में यथार्थबोध फाउंडेशन के द्वारा ग्राम संसद में जन अभियान परिषद व जल गंगा सवर्धन अभियान के संयुक्त तत्वाधान में सघन वृक्षारोपण, स्वच्छता, श्रमदान तथा युवाओं व समाजजन के साथ सांयकालीन वटवृक्ष की घनी छांव में संवाद परम्परा का आयोजन किया जाएगा।

यथार्थबोध फाउंडेशन के संस्थापक व ग्राम संसद के मानद संयोजक आचार्य रवि ने जानकारी दी है कि इस संवाद परम्परा में पर्यावरणविद श्री अभय जैन संस्थापक - जनहित अभियान इंदौर, श्री राजपाल सिंह सिसोदिया प्रदेश प्रवक्ता - भाजपा व क्षेत्रीय विधायक श्री दिनेश जैन बॉस सम्मलित होंगे तथा क्षेत्र में जितने भी तालाब, पुरातन बावड़ियाँ, कुंड व नदियों के सवर्धन व संरक्षण पर कार्य किया जाएगा

ऐसे संकल्प के साथ आगामी कार्ययोजना पर मंथन भी होगा। इस ग्राम संसद में 22 गांव के युवाजन व समाजजन सम्मिलित होंगे तथा वर्तमान में पर्यावरण के बिगड़ते स्वरूप को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र में योजनाबद्ध तरीके से पर्यावरण संरक्षण पर कार्य करेंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SJK News Chief Editor (SJK News)