पर्यावरण संरक्षण के लिए ग्राम संसद द्वारा चलाया जा रहा अभियान
वृक्षारोपण, स्वच्छता से क्षेत्र के तालाब, बावड़ियाँ, कुंड, नदियाँ व पुरातन स्थानों का होगा सौंदर्यीकरण
उज्जैन - क्षेत्र के तालाबों, बावड़ियाँ, कुंड, नदियां व पुरातन स्थानों के संरक्षण के साथ ही सौंदर्यीकरण की पहल को समाजजन के समवेत प्रयास से 10 जून को सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक ग्राम बपैया में यथार्थबोध फाउंडेशन के द्वारा ग्राम संसद में जन अभियान परिषद व जल गंगा सवर्धन अभियान के संयुक्त तत्वाधान में सघन वृक्षारोपण, स्वच्छता, श्रमदान तथा युवाओं व समाजजन के साथ सांयकालीन वटवृक्ष की घनी छांव में संवाद परम्परा का आयोजन किया जाएगा।
यथार्थबोध फाउंडेशन के संस्थापक व ग्राम संसद के मानद संयोजक आचार्य रवि ने जानकारी दी है कि इस संवाद परम्परा में पर्यावरणविद श्री अभय जैन संस्थापक - जनहित अभियान इंदौर, श्री राजपाल सिंह सिसोदिया प्रदेश प्रवक्ता - भाजपा व क्षेत्रीय विधायक श्री दिनेश जैन बॉस सम्मलित होंगे तथा क्षेत्र में जितने भी तालाब, पुरातन बावड़ियाँ, कुंड व नदियों के सवर्धन व संरक्षण पर कार्य किया जाएगा
ऐसे संकल्प के साथ आगामी कार्ययोजना पर मंथन भी होगा। इस ग्राम संसद में 22 गांव के युवाजन व समाजजन सम्मिलित होंगे तथा वर्तमान में पर्यावरण के बिगड़ते स्वरूप को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र में योजनाबद्ध तरीके से पर्यावरण संरक्षण पर कार्य करेंगे।
What's Your Reaction?