राजस्थान के धुरंधर विश्व मंच पर चमकेंगे हुनर को सींचेगा चेस पेरेंट्स एसोसिएशन
सीखने का ये मौका विश्व विजेता बनकर, नई पहचान बनाना
जयपुर - शतरंज खिलाड़ियों के लिए सुनहरा अवसर आया है। अब राजस्थान के धुरंधर, चेस पेरेंट्स एसोसिएशन की मदद से, विश्व मंच पर अपने बुद्धि और हुनर से चमक बिखेरने को तैयार हैं। राजस्थान में शतरंज के गुर सिखाने कलकत्ता से आए इंटरनेशनल मास्टर सुरवजीत साहा - चेस पेरेंट्स एसोसिएशन द्वारा शतरंज प्रेमी ओम कुंवर की याद में ओम मेमोरियल आई एम कोचिंग कैंप का आयोजन किया जा रहा है। यह कैंप फॉर्टिस हॉस्पिटल में राजस्थान के खिलाड़ियों के लिए 7 जून से 9 जून 2024 तक रहेगा।
राजस्थान के खिलाड़ियों को शतरंज के गुर सिखाने कलकत्ता से इंटरनेशनल मास्टर सुरवजीत साहा आए हैं, कैंप में ग्रुप A और B मैं शतरंज के खिलाड़ियों को ट्रेनिंग दी जा रही है। इंटरनेशनल मास्टर् के अनुसार रविवार 9 जून को वे सभी प्रतिभागियों के साथ ब्लिट्ज या सिमुल की योजना बना रहे हैं। अध्यक्ष अमित गुप्ता ने बताया कि राजस्थान के विभिन्न शहरों जैसे कोटा,
भरतपुर,नागौर, अजमेर ,जयपुर, जोधपुर आदि से लगभग 40 प्रतिभागी इस कैंप में शामिल हुए हैं।चेस पेरेंट्स एसोसिएशन राजस्थान के मीडिया प्रभारी जिनेश कुमार जैन ने बताया कि यह कैंप राजस्थान के खिलाड़ियों के लिए रखा गया है इस कैंप को लेकर सभी खिलाड़ियों में बहुत उत्साह है और सभी प्रतिभागी चाह रहे हैं कि इस तरह का कैंप समय-समय पर राजस्थान में होना चाहिए जिससे कि राजस्थान के खिलाड़ियों को भी पूरे विश्व में पहचान बनाने का सुनहरा मौका मिले।
चेस पेरेंट्स एसोसिएशन के सचिव ललित बरडीया ने सभी खिलाड़ियों को आश्वासन दिया कि चेस पैंट्स एसोसिएशन राजस्थान में इस प्रकार के कैंप और चेस टूर्नामेंट समय-समय पर करता रहेगा।
What's Your Reaction?