सीएमएचओ ने किया पीएचसी कोंडर का औचक निरीक्षण

चिकित्सा अधिकारी मिले अनुपस्थित,व्यवस्थाओं से हुए रूबरू

Jun 6, 2024 - 23:30
 0  4
सीएमएचओ ने किया पीएचसी कोंडर का औचक निरीक्षण

करौली । जिले की चिकित्सा सेवाओं में सुधार लाने और रोगियों को बेहतर चिकित्सा सेवाएं मुहैया कराने के उद्देश्य से सीएमएचओ डॉ. दिनेश चंद मीना ने पीएचसी कोंडर का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया, मौके पर चिकित्सा अधिकारी अनुपस्थित मिले।

डॉ. मीना ने पीएचसी कोंडर में निरीक्षण दौरान उपस्थित पंजिका का अवलोकन कर मौजूद कार्मिकों की स्थिति जांची और कार्मिको को निर्धारित समय से चिकित्सा संस्थान पर पहुंचने और ठहराव के लिए पाबंद करते हुए साफ सफाई व्यवस्था में सुधार के निर्देश प्रदान किये । उन्होंने विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों की स्थिति से रूबरू होकर प्रगति लाने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने मौसमी बीमारियों के रोकथाम और नियंत्रण के लिए की जा रही गतिविधियों को बढ़ाने की आवश्यकता जताई। इस दौरान नहरगढ़ आंगनबाडी केन्द्र पर आयोजित एमसीएचएन सत्र पर टीकाकरण और पोषण सेवाओं से रूबरू हुए।

डिप्टी सीएमएचओ डॉ सतीश चंद मीणा ने परिवार कल्याण के आवंटित लक्ष्यों को वर्ष प्रारंभ से ही हासिल करने के निर्देश प्रदान करते हुए अंतरा इंजेक्शन के लाभार्थियों की संख्या बढ़ाने की बात रखी। इस दौरान डीपीओ आशुतोष पांडे मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SJK News Chief Editor (SJK News)