टॉप 10 मोस्ट वांटेड की सूची में था शुमार हत्या का आरोपी गिरफ्तार
चूरू जिले में थाना राजगढ़ पुलिस की कार्रवाई
जयपुर/चुरू। चूरू जिले की राजगढ़ थाना पुलिस की टीम ने ख्याली गांव निवासी 19 वर्षीय युवक अंकित नायक की हत्या के मामले में घटना के वक्त से फरार चल रहे आरोपी सुनील सिंह नायक पुत्र महावीर निवासी ख्याली को पिलानी कस्बे से दस्तयाब कर गिरफ्तार कर लिया है।
एसपी जय यादव ने बताया कि 26 नवंबर 2023 को ख्याली गांव निवासी दीपक नायक ने थाना राजगढ़ पर रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसका चचेरा भाई अंकित व सुखदेव पुत्र राजकुमार गांव में बालाजी मंदिर से जागरण देखकर रात करीब 11:00 बजे घर लौट रहे थे।
रास्ते में हरिराम मंदिर के पास घात लगाकर बैठे गांव के ही अनिल, सचिन, पवन, प्रकाश, संदीप व सुनील ने मोटरसाइकिल रुकवा कर उन्हें नीचे उतार लिया। इन सभी ने उसके भाई के साथ मारपीट की और बीयर की बोतल से अंकित के सिर पर वार कर भाग गये। गम्भीर घायल अंकित को इलाज के लिए वे चूरू लेकर गए, जहां उसकी मौत हो गई।
एसपी यादव ने बताया कि वांछित अपराधियों के लिए जिले में विशेष अभियान ऑपरेशन शिकंजा चलाया जा रहा है। राजगढ़ थाने के कांस्टेबल संदीप कुमार एवं मुकेश कुमार कि आसूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरी लाल व सीओ प्रशांत किरण के सुपरविजन में एसएचओ पुष्पेंद्र झाझडिया मय टीम द्वारा हत्या में वांछित आरोपी सुनील नायक का पीछा कर पिलानी कस्बे से गिरफ्तार कर लिया।
What's Your Reaction?