नगर निगम ग्रेटर सतर्कता शाखा की टीम द्वारा 18 हजार रूपये का किया कैरिंग चार्ज वसूल

3 केन्टर सामान जब्त

Aug 23, 2024 - 00:55
 0  3
नगर निगम ग्रेटर सतर्कता शाखा की टीम द्वारा  18 हजार रूपये का किया कैरिंग चार्ज वसूल

जयपुर, 22 अगस्त। नगर निगम ग्रेटर आयुक्त श्रीमती रूकमणि रियाड़ के निर्देशानुसार उपायुक्त सतर्कता  अजय कुमार शर्मा के नेतृत्व में गुरूवार को सतर्कता शाखा की टीम द्वारा नगर निगम जयपुर ग्रेटर के क्षेत्राधिकार में जेएलएन मार्ग, पत्रिका गेट, बी 2 बाईपास, दुर्गापुरा पुलिया, गोपालपुरा पुलिया, श्योपुर रोड़ सांगानेर, सांगानेर थाने के आस पास व नारायणा हॉस्पिटल से अस्थाई अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध 18 हजार रूपये का कैरिंग चार्ज कर 3 केन्टर सामान जब्त किया गया।

उपायुक्त सतर्कता  अजय कुमार ने बताया कि नगर निगम ग्रेटर क्षेत्राधिकार में जेएलएन मार्ग, पत्रिका गेट, बी 2 बाईपास, दुर्गापुरा पुलिया, गोपालपुरा पुलिया, श्योपुर रोड़ सांगानेर, सांगानेर थाने के आस पास व नारायणा हॉस्पिटल से अस्थाई अतिक्रमण को हटवाया गया। उपरोक्त कार्यवाही के दौरान 03 केन्टर सामान जब्त कर गोदाम में भिजवाया गया व मौके पर अस्थाई अतिक्रमण करने वालों से मौके पर 18 हजार रूपये का केरिंग चार्ज वसूल किया गया तथा दौरे के दौरान कार्यवाही सतर्कता टीम द्वारा मौके पर समझाईश करते हुए मौखिक पाबंद करवाया कि भविष्य में अस्थाई अतिक्रमण समय से हटा ले अन्यथा नगर निगम जयपुर ग्रेटर के क्षेत्राधिकार में अवैध अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध भारी चालान या प्रभावी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SJK News Chief Editor (SJK News)