प्रदेश की जनता त्रस्त: मुख्यमंत्री जी न जाने कहा व्यस्त:खाचरियावास
सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में हुई कांग्रेस ब्लॉक पदाधिकारियों की मीटिंग आयोजित हुई : निष्क्रिय कार्यकर्ताओं में जोश जगाने के लिए विधानसभा वार प्रभारी नियुक्त किए

जयपुर: राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने संगठन सुधार करने और निष्क्रिय कार्यकर्ताओं में जोश जगाने के लिए विधानसभा वार प्रभारी नियुक्त किए गए । प्रभारी विधानसभा वार मीटिंग लेंगे जिसकी शुरुआत मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र सांगानेर से हुई जहां सांगानेर के प्रभारी शिशुपाल सिंह ने सांगानेर व मानसरोवर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों की मीटिंग ली जिसमें पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, जिला अध्यक्ष आर आर तिवाड़ी, प्रत्याशी पुष्पेंद्र भारद्वाज सहित सैकड़ों कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी मौजूद थे।
पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि पूरे प्रदेश की जनता एक साल में ही इस पर्ची सरकार से त्रस्त हो चुकी है और मुख्यमंत्री जी न जाने कहा व्यस्त हैं। कांग्रेस के जिला अध्यक्ष आर आर तिवाड़ी ने कहा कि सरकार के ही लोग अपराधियों के साथ मिले हुए हैं तो ऐसे में राजस्थान से अपराध कैसे कम होंगे जनता आज अशोक गहलोत जैसे मुख्यमंत्री को याद करती है।
मानसरोवर ब्लॉक अध्यक्ष रतन लाल सैनी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया एवं सांगानेर ब्लॉक अध्यक्ष राजीव चौधरी ने सभी का धन्यवाद व्यक्त किया इस दौरान पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, जिलाध्यक्ष आर आर तिवाड़ी, संभाग प्रभारी श्रुति शर्मा, लीलावती वर्मा, सीताराम नेहरू, रामचंद देवंदा, कैलाश जोशी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।
सांगानेर से कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पेंद्र भारद्वाज ने कहा कि आज सांगानेर इस बात की सजा भुगत रहा है कि यहां के लोगों ने विधायक चुनकर राजस्थान को मुख्यमंत्री दिया है आज पूरे प्रदेश में सांगानेर में चोरी लूट पाट डकैती , बलात्कार , जमीनों पर कब्जे जैसे काम सबसे ज्यादा हो रहे हैं मुख्यमंत्री के चहेते सांगानेर में आए दिन गरीबों की जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं अपराधियों के हौंसले बुलंद हैं , विकास के नाम पर सांगानेर में एक रुपए का काम मुख्यमंत्री ने नहीं करवाया है ।
What's Your Reaction?






