धर्म नगरी निवाई में हुआ 23 साधुओ का भव्य मंगल प्रवेश
सहस्रकूट विज्ञातीर्थ से विहार करते हुवे 23 साधुओं का निवाई की धरा पर हुआ मंगल मिलन परम पूज्य समाधि सम्राट विराग सागर महाराज के परम प्रभावक शिष्य उपाध्याय विकसंत सागर महाराज ससघं, पट्टाचार्य शिरोमणि विशुद्धसागर महाराज के परम प्रभावक शिष्यपूज्य मुनि 108 समत्व सागर महाराज मुनिश्री साक्ष्य सागर महाराज का ससघं एवं गणिनी आर्यिका विज्ञाश्री माताजी ससघं एवं गणिनी आर्यिका सुबोधमति श्रुतमति एवं विशेषमति माताजी का मंगल मिलन हुआ

निवाई : सहस्रकूट विज्ञातीर्थ से विहार करते हुवे 23 साधुओं का निवाई की धरा पर हुआ मंगल मिलन परम पूज्य समाधि सम्राट विराग सागर महाराज के परम प्रभावक शिष्य उपाध्याय विकसंत सागर महाराज ससघं, पट्टाचार्य शिरोमणि विशुद्धसागर महाराज के परम प्रभावक शिष्यपूज्य मुनि 108 समत्व सागर महाराज मुनिश्री साक्ष्य सागर महाराज का ससघं एवं गणिनी आर्यिका विज्ञाश्री माताजी ससघं एवं गणिनी आर्यिका सुबोधमति श्रुतमति एवं विशेषमति माताजी का मंगल मिलन हुआ
विज्ञा तीर्थ कमेटी के अध्यक्ष सुनील भाणजा एवं प्रतिनिधि हितेश छाबड़ा ने बताया की सकल दिगंबर जैन समाज निवाई के तत्वाधान में निवाई चाकसू जयपुर सांगानेर के सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु अगवानी करने के लिए पहुंचे एवं णमोकार जयघोष निवाई ने भी अपनी बैंड की धुन के साथ सभी साधुओं की अगवानी करी विज्ञाश्री माताजी ने बताया की जो अपनी कश्ती गुरु के सहारे छोड़ देते हैं तो खुद तूफान भी उन कश्तियों को किनारे पर छोड़ दिया करते हैं
उसके बाद विज्ञातीर्थ पर चित्र अनावरण एवं दीप प्रज्वलन प्रमुख उद्योगपति सुशील नीरा आरामशीन महेंद्र चवंरिया विष्णु बोहरा महावीर पराणा ने किया जिनवाणी भेंट करने का सौभाग्य हुकम चंद पारस संजय जी को मिला उन्होंने बताया कि गुरुवार को सभी साधुओं का भव्य मंगल प्रवेश 9 बजे निवाई में हुआ भव्य मंगल प्रवेश शाही लवाजमा एवं बैंड के साथ एवं 11 प्रवेश द्वार बनाए
गए जुलुस शिवाजी कॉलोनी जैन मंदिर से दामोदर जी के कुंडो से रवाना होकर नसियां मंदिर बिचला मंदिर, बड़ा मंदिर बड़ा बाजार होता हुआ बपुई वालों के मंदिर एवं महावीर मार्ग से होता हुआ श्री दिगंबर जैन अग्रवाल मंदिर पहुंचा जहां पर कमेटी द्वारा एवं महिला मंडलों द्वारा एवं भव्य अगवानी की गई एवं शुक्रवार को दिगंबर जैन बिचला जैन मंदिर में संत भवन का शिलान्यास मुख्य शिलान्यास कर्ता हेमचंद विनोद कुमार पवन कुमार हर्षित कुमार संघी परिवार निवाई के द्वारा एवं महाराज एवं माताजी के सानिध्य में किया जाएगा
What's Your Reaction?






