निवाई में शांतिनाथ भवन का गाजे बाजे से शिलान्यास हुआ

Feb 22, 2025 - 13:59
 0  41
निवाई में शांतिनाथ भवन का गाजे बाजे से शिलान्यास हुआ
निवाई में शांतिनाथ भवन का गाजे बाजे से शिलान्यास हुआ
निवाई में शांतिनाथ भवन का गाजे बाजे से शिलान्यास हुआ

निवाई में सकल दिगम्बर जैन समाज के तत्वावधान में श्री दिगम्बर जैन बिचला मंदिर प्रांगण पर आयोजित शांतिनाथ भवन का शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। जैन समाज के प्रवक्ता विमल जौंला एवं राकेश संधी ने जानकारी देते हुए बताया कि शिलान्यास कार्यक्रम का मुख्य शिलान्यास करने का सौभाग्य समाजसेवी हेमचंद विनोद कुमार पवन कुमार हर्षित कुमार संधी को सौभाग्य मिला। इस दौरान समारोह का मंगलाचरण खुश्बू संधी संगीता संधी सपना संधी एवं शिल्पा संधी ने किया। कार्यक्रम में पूज्य उपाध्याय विकसंत सागर महाराज संध एवं मुनि श्री समत्व सागर महाराज संध एवं मुनि साक्ष्य सागर महाराज एवं पूज्य गुरु मां आर्यिका श्रुतमति सुबोध मति माताजी एवं आर्यिका विज्ञा श्री माताजी एवं विशेष मति माताजी संध का सानिध्य एवं विशेष आशीर्वाद के साथ प्रवचन सभा आयोजित की गई।

कार्यक्रम संयोजक विमल पाटनी एवं राकेश संधी ने बताया कि शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान पंडित सुरेश कुमार शास्त्री द्वारा मंत्रोचार के साथ शिला पट्टिका रखवाई गई तत्पश्चात तांबे के यंत्र पर लिखित प्रशस्ति पर सभी जैन साधुओं का नाम भी अंकित किया जिस पर शुद्ध केसर, लोंग, हल्दी, सुपारी, पीली सरसों से मंत्रोंचार द्वारा शुद्ध करके रखवाया गया इसके बाद स्वर्ण ईंट व रजत ईंट भी स्थापित की गई।

कार्यक्रम पश्चात सभी 23 जैन संतों की श्रद्धालुओं द्वारा आहार चर्या करवाई गई। समारोह में सरावगी समाज के अध्यक्ष शिखर चंद काला मंदिर कमेटी के हेमचंद संघी अग्रवाल समाज अध्यक्ष विष्णु बोहरा समाज के मंत्री महावीर प्रसाद पराणा संरक्षक हुकमचंद जैन चातुर्मास कमेटी अध्यक्ष सुनील भाणजा गोपाल कठमाणा ज्ञानचंद सोगानी पदमचंद जौंला राजकुमार संधी अमित कटारिया सुशील गिन्दोडी़ रमेश संधी त्रिलोक रजवास पुनीत संधी पदम टोंग्या मुकेश संधी नवरत्न टोंग्या दिनेश संधी त्रिलोक पांडया अशोक बिलाला प्रेमचंद सोगानी विनोद जैन महेन्द्र संधी सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SJK News Chief Editor (SJK News)