हिन्दू नव वर्ष संवत 2082 कैलेंडर का हुआ विमोचन
विमोचन जयपुर हेरिटेज महापौर कुसुम यादव, जयपुर पूर्व सांसद रामचरण वोहरा, जयपुर व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुभाष गोयल वार्ड 71 पार्षद अरविंद मेठी द्वारा किया गया |
जयपुर : हंसा तिथि निर्णय कालदर्शक हिन्दु नववर्ष आधारित तिथि पत्रक विक्रमी संवत् -2082 का 2025/2026 का कैलेंडर विमोचन जयपुर हेरिटेज महापौर कुसुम यादव, जयपुर पूर्व सांसद रामचरण वोहरा, जयपुर व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुभाष गोयल वार्ड 71 पार्षद अरविंद मेठी द्वारा किया गया |
कालदर्शक के निर्माण कर्ता अखिल भारतीय प्राच्य ज्योतिष शोध संस्था के रवि शर्मा के अनुसार इस कैलेंडर में हिन्दु चैत्र मास से लेकर सभी मासों का वर्णन,तिथियों का वर्णन,बहुत सरल माध्यम से देखा है ,सभी इस तिथिपत्रक से रोज की तिथियां, पर्व त्योहार आदि घर में आसानी से देख सकते हैं |
जनता चैत्रादि महीनों के महत्व को समझते हुए इस कालदर्शक को पुन: अंगीकार करेगी
इस तिथि आधारित कैलेंडर के कैलेंडर प्रकाशक विनोद नाटाणी के अनुसार भारतीय संस्कृति और सनातन धर्म की परंपराओं से जुड़ा एक अमूल्य प्रतीक है। यह पंचांग न केवल तिथियों का लेखा-जोखा है, बल्कि हमारी धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहरों का सजीव दर्पण है। इस पंचांग के माध्यम से आप सनातन धर्म के पर्वों, विशेष अवसरों और दिन-प्रतिदिन की तिथियों का सटीक बोध प्राप्त कर सकते हैं,
कार्यक्रम में अखिल भारतीय नाटाणी परिवार समिति के राष्ट्रीय महामंत्री गोविंद नाटाणी, अंकित नाटाणी, ताराचंद नाटाणी सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रहीं |
What's Your Reaction?






