धर्म नगरी निवाई में धूमधाम से मनाया आदिनाथ जन्मकल्याणक
जन्मकल्याणक महोत्सव को लेकर निकाली प्रभात फेरी

निवाई -सकल दिगंबर जैन समाज के तत्वावधान में आर्यिका श्रुतमति, सुबोधमति एवं विशेषमति माताजी के सानिध्य में जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर आदिनाथ भगवान का जन्मकल्याण महामहोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। विज्ञातीर्थ कमेटी के अध्यक्ष सुनील भाणजा एवं हितेश छाबड़ा ने बताया की रविवार को निवाई के सभी जिनालयों में आदिनाथ भगवान का जन्मकल्याणक धूमधाम से मनाया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रात: कालीन बेला में प्रभात फेरी निकाली गई। जिसमें आचार्य शांतिसागर पाठशाला के छोटे बच्चों ने जैन धर्म की ध्वजाएं लेकर भगवान आदिनाथ के जयकारे लगाते हुए एवं जैन समाज के सभी युवा एवं महिला-पुरूषों द्वारा प्रभात फेरी निकाली। प्रभात फेरी श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन अग्रवाल से रवाना होकर भगवान महावीर मार्ग, श्री दिगंबर बड़ा मंदिर होते हुए नसियां मंदिर पहुंची। जहां पर सभी गुरु भक्तों ने माताजी से आशीर्वाद लिया।
उसके पश्चात भगवान आदिनाथ का अभिषेक, शांतिधारा एवं ऋषभदेव समवशरण मंडल विधान की पूजा, नवदेवता पूजा, भक्तामर पूजा, देवशास्त्र गुरु पूजा व भगवान आदिनाथ पूजा की गई। उसके बाद माताजी ने धर्म सभा को संबोधित किया।
नवरत्न टोंग्या व योगेंद्र सिंघल ने बताया कि ऋषभदेव भगवान का जन्मकल्याणक महामहोत्सव संपूर्ण विश्व में धर्म प्रभावना के साथ बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के तहत सायंकाल में श्री शांतिनाथ दिगम्बर
जैन अग्रवाल मंदिर में णमोकार महिला मंडल, विशुद्ध वर्धनी महिला मंडल व त्रिशला महिला मंडल द्वारा सामूहिक संगीतमय भक्तामर की दीप अर्चना के साथ पाठ व पालना झूलाने के कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर सुशील कटारिया, मुकेश बनेठा, महावीर प्रसाद छाबड़ा कमलेश टोंक, रवि भाणजा, अरविंद ककोड, त्रिलोक सिरस, मोहित चवरिया, सुशील गिंदोडी, नरेंद्र भाणजा, हितेश छाबड़ा त्रिलोक नला, ताराचंद भाणजा, मीनाक्षी भाणजा, त्रिशला रामनगर, पिंकी कठमाणा मुन्नी भांजा शशि लुहारा यामिनी छाबड़ा सुनील बनेठा, विमल जौंला, राकेश संघी व हेमराज जैन सहित कई श्रद्धालु मौजूद थे।
What's Your Reaction?






