महावीर जयंती 21 अप्रैल को निकाली जाएगी शोभायात्रा
धूमधाम से मनाया जाएगा भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याण
अलीगढ़ (एडवोकेट शिवानी जैन ) भगवान महावीर की जयंती 21 अप्रैल को मनाई । तैयारियां शुरू हो गई हैं । महिलाएं सांस्कृतिक कार्यक्रम करेंगी । पार्श्वनाथ दिगंबर जैन खंडेलवाल मंदिर पंचायत खिरनीगेट ( बड़ा जैन मंदिर ) , लख्मीचंद्र पांड्या खंडेलवाल दिगंबर जैन ट्रस्ट ( बाग वाला जैन मंदिर ) , खिरनीगेट और जैन समाज जयंती वाले दिन शाम को तीन बजे शोभायात्रा निकालेंगे । भगवान श्रीजी रथ में सवार होकर निकलेंगे ।
सेंटर प्वाइंट लेखराज नगर स्थित शीतल नाथ दिगंबर जैन मंदिर में भी कार्यक्रम । सुबह छह प्रभात फेरी व नौ बजे रथयात्रा निकालेगी । श्री पाश्र्वनाथ दिगंबर जैन खंडेलवाल मंदिर पंचायत खिरनी गेट कमेटी के पूर्व अध्यक्ष सुरेश कुमार जैन गढ़ी ने बताया कि मंदिर से 21 अप्रैल को सुबह नौ बजे भगवान महावीर की पालकी यात्रा निकाली जाएगी ।
शाम तीन बजे हाथरस अड्डा से रथ यात्रा शुरू होगी । सेंटर प्वाइंट लेखराज नगर स्थित शीतल नाथ दिगंबर जैन मंदिर का 20 अप्रैल को स्थापना दिवस मनाया जाएगा । बाल ब्रह्मचारी राकेश भैयाजी सानिध्य में विधान होगा । मूल नायक भगवान शीतलनाथ का अभिषेक होगा । डा . पीके जैन बताया है कि जयंती वाले दिन सुबह छह बजे प्रभात फेरी निकाली जाएगी ।
What's Your Reaction?