दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यशाला

विशिष्ट अधिगम दिव्यांगता का निदान एवं प्रबंधन पर

Jan 19, 2025 - 21:19
 0  12
दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यशाला

निवाई,योगेश शैक्षिक पुनर्वास एवं शोध संस्थान निवाई द्वारा भारतीय पुनर्वास परिषद नई दिल्ली से अनुमोदित कार्यशाला विशिष्ट अधिगम दिव्यांगता से ग्रसित दिव्यांगजनों  के  निधन एवं प्रबंधन विषय पर तीन दिवसीय राज्य स्तरीय सतत पुनर्वास शिक्षा कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

 कार्यशाला का शुभारंभ डॉक्टर अजीत कुमार निदेशक सीआरसी अहमदाबाद के मुख्य आतिथ्य में सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन कर किया गया। विशिष्ट अतिथि सुनील अग्रहरी सहायक प्रोफेसर विशिष्ट शिक्षा  दिशा संस्थान जयपुर डॉ. सीताराम स्वामी सचिव योगेश संस्थान निवाई रहे।

 कार्यशाला के आज प्रथम दिन प्रथम सत्र में डॉक्टर अजीत कुमार निदेशक सीआरसी अहमदाबाद ने विशिष्ट अधिगम (सीखने) दिव्यांगता का परिचय पर प्रकाश डालते हुए विभिन्न प्रकार की स्पेसिफिक लर्निंग डिसेबिलिटी की पहचान करवाई गई

कार्यशाला के द्वितीय सत्र में डॉक्टर अजीत कुमार निदेशक सीआरसी अहमदाबाद ने विशिष्ट अधिगम दिव्यांगता की पहचान एवं विशेषताओं पर गहराई से प्रकाश डाला गया।

तृतीय सत्र में सुनील कुमार अग्रहरी सहायक प्रोफेसर विशेष शिक्षा दिशा संस्थान जयपुर ने सीखने की जांच एवं मूल्यांकन पर प्रकाश डालते हुए विभिन्न प्रकार की अधिगम अक्षमताओं की विशेष जानकारी प्रदान की गई।

 चतुर्थ सत्र में अरविंद कुमार टेलर व्याख्याता विशेष शिक्षा योगेश संस्थान निवाई ने विशिष्ट अधिगम क्षमता की जांच एवं मूल्यांकन के विभिन्न सिद्धांतों एवं उपयोग में होने वाले संसाधनों की जानकारी प्रदान की गई जो दिव्यांगता क्षेत्र में कार्य करने वाले विशेष विशेषज्ञों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है उक्त कार्यशाला से विशिष्ट शिक्षा के क्षेत्र में पुनर्वास विशेषज्ञयों  के अपने ज्ञानावर्धन में लाभ होगा तथा नवाचारों से अवगत होंगे जिससे इस प्रकार की अधिगम दिव्यांगता की पहचान मूल्यांकन निधन और प्रबंधन से उन दिव्यांगों को पुनर्वास विशेषज्ञ द्वारा लाभान्वित किया जा सकेगा।

 कार्यशाला के मुख्य अतिथि डॉक्टर अजीत कुमार सीआरसी अहमदाबाद ने योगेश शैक्षिक पुनर्वास एवं शोध संस्थान की गतिविधियों से अवगत हुए एवं उन्होंने कहा कि एक ब्लॉक स्तर पर राज्य स्तरीय कार्यशाला एवं इतना बड़ा मानव सेवा का कार्य जो किया जा रहा है इसके लिए योगेश शैक्षिक पुनर्वास एवं शोध संस्थान निवाई धन्यवाद के योग्य है ।कि ऐसी छोटी जगह पर भी संस्थान इस तरह के कार्य का विशेष शिक्षा के क्षेत्र की आवश्यकताओं को पूरी करते हुए दिव्यांगता एवं पुनर्वास विशेषज्ञों के कल्याण का कार्य कर रही है

कार्यशाला कोऑर्डिनेटर डॉ. सीताराम स्वामी ने सभी अतिथियों सहभागियों एवं रिसोर्स परसन्स का स्वागत कर आभार व्यक्त किया इस अवसर पर हेमंत कुमार ,मुकेश कुमार गुर्जर, वीरेंद्र कुमार, जयप्रकाश गुप्ता आदि व्याख्याता उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SJK News Chief Editor (SJK News)