नेशनल मिन्स कम मैरिट स्कॉलरशिप परीक्षा 2025 का हुआ आयोजन

निवाई. पीएम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय निवाई में एन एम एम एस ( नेशनल मिन्स कम मैरिट स्कॉलरशिप परीक्षा का आयोजन हुआ,जानकारी देते हुए प्राचार्य एवम् केंद्राध्यक्ष देवेंद्र पाल सिंह ने बताया कि इस परीक्षा का आयोजन आर एस सी ई आर टी उदयपुर द्वारा कराया जाता हे
इस परीक्षा में कक्षा 8 में राजकीय विद्यालय में अध्ययन करने वाले विद्यार्थी परीक्षा देते हे,मैरिट के आधार सफल होने वाले विद्यार्थियों को विभाग द्वारा स्कॉलशिप दी जाती हे,जिसमें नियमित अध्ययनरत विद्यार्थियों को बारह हजार रुपए प्रति वर्ष, चार वर्ष तक दिए जाते हैं
पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय निवाई परीक्षा केंद्र पर आज की परीक्षा में 321 परीक्षार्थी आवंटित थे जिसमें से 286 परीक्षार्थी उपस्थित रहे, 35 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे,परीक्षा का आयोजन शाला के 14 परीक्षा कक्षों में किया गया।
What's Your Reaction?






