जयपुर समारोह का हुआ आगाज
दीया कुमारी ने भी दीप प्रज्जवलित कर दीपदान कार्यक्रम का किया शुभारंभ
जयपुर । नगर निगम ग्रेटर द्वारा सोमवार से जयपुर समारोह-2024 का आगाज किया गया। महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने मोती डूंगरी गणेश मन्दिर पहुंचकर प्रथम पूज्य भगवान गणेश को निमंत्रण दिया दीप प्रज्जवलन कर पूजा अर्चना की। इस अवसर पर गज पूजा के साथ महिलाओं द्वारा लाल चूनरी ओडकर महाआरती की गई। इसके बाद महापौर ने गंगापोल गेट पर विराजमान भगवान गणेश की पूजा अर्चना की। मोती डूंगरी मन्दिर पर शहनाई वांदन किया गया। सुन्दर बैण्ड द्वारा प्रस्तुति दी गई।
महापौर ने इस अवसर पर जयपुरवासियों को जयपुर समारोह-2024 की शुभकामनाएं दी। महापौर ने कहा कि जयपुर अपनी सांस्कृतिक विरासत, धरोहर, परम्पराओं के लिये जाना जाता है। जयपुर की विरासत स्वच्छता अक्षुण्ण रखने के लिये हम सभी को प्रयास करना चाहिए। महापौर ने गोविंद देव जी मन्दिर पहुंचकर पूजा अर्चना की साथ ही जयपुरवासियों के साथ भजनों का भी आनन्द लिया।
शाम को उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने स्टेच्यू सर्किल पर पहुंचकर दीपदान कार्यक्रम का शुभारंभ किया। महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने लाल चुनरी उठाकर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर नगर निगम ग्रेटर के सांस्कृतिक समिति चैयरमेन दुर्गेश नन्दनी, चैयरमैन, पार्षद, पदमश्री पुरस्कार प्राप्त माया टंडन सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।
What's Your Reaction?