3 रेस्टोरेन्ट पर 15 हजार रूपये का किया कैरिंग चार्ज वसूल
जयपुर । नगर निगम ग्रेटर आयुक्त श्रीमती रूकमणि रियाड़ के निर्देशानुसार मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रश्मि कांकरिया के नेतृत्व में मंगलवार को संयुक्त टीम द्वारा कार्यवाही की गई।
नगर निगम ग्रेटर द्वारा तीन प्रतिष्ठानों Shankarwala's Sweets & Namkeens जगतपुरा रोड, मालवीय नगर व Ganesh Bhojnalaya & Family Restaurant एवं Kravers Kitchen ज्योति नगर जयपुर का मौका निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अत्यधिक गंदगी पाये जाने एवं लाईसेंस की उपविधियों की पालना नहीं किये जाने पर तीनों प्रतिष्ठानों से नियमानुसार 15 हजार रूपये का कैंरिग चार्ज वसूल किया गया तथा भविष्य में लाईसेंस की उपविधियों की पालना करने हेतु पाबंद भी किया गया।
मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रश्मि कांकरिया ने अपील की कि नगर निगम ग्रेटर जयपुर सीमा क्षेत्र में संचालित प्रतिष्ठान जैसे होटल, रेस्टोरेंट, कैफे, केंटिन, मिठाई की दुकान, बैकरी, कन्फेक्सनरी, नमकीन के कारखाने व मिठाई के कारखाने, आईसक्रिम व आईसक्रिम फैक्ट्री इत्यादि का संचालन आर.एम.एम टेªड लाईन्सेंस प्राप्त करके ही किया जावें अन्यथा नियमानुसार विभाग द्वारा कार्यवाही की जावेगीं जिसकी जिम्मेदारी संचालनकर्ता की स्वयं की होगी।
What's Your Reaction?