गर्मियों में प्रत्येक व्यक्ति को मिलेगा शुद्ध पेयजल : चौधरी
जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी का विधायक निवास पर विधायक रामसहाय वर्मा के नेतृत्व में नगरपालिका अध्यक्ष दिलीप इसरानी, पार्षद नितिन छाबड़ा, करणसिंह राजावत, जितेंद्र विजय, मदनलाल वर्मा, व जीतू सेन सहित कई भाजपा कार्यकर्ताओं ने माला व साफा पहनाकर स्वागत किया।

निवाई। राजस्थान सरकार के जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी का विधायक निवास पर विधायक रामसहाय वर्मा के नेतृत्व में नगरपालिका अध्यक्ष दिलीप इसरानी, पार्षद नितिन छाबड़ा, करणसिंह राजावत, जितेंद्र विजय, मदनलाल वर्मा, व जीतू सेन सहित कई भाजपा कार्यकर्ताओं ने माला व साफा पहनाकर स्वागत किया।
कैबिनेट मंत्री चौधरी ने कहा कि भाजपा की सरकार बनने के बाद से अब तक अपराधों में कमी आई है। सरकार कानून व्यवस्था पर पूरी तरह ध्यान दे रही है जिससे जल्दी ही और अच्छे परिणाम आएंगे।
मंत्री जलदाय मंत्री ने कहा कि गर्मियों में निवाई विधानसभा क्षेत्र वासियों को पेयजल की किसी भी समस्या से जूझना नहीं पड़ेगा। इस दौरान विधायक रामसहाय वर्मा ने मंत्री को अपने क्षेत्र की कई समस्याओं से अवगत कराया।
किसानों के लिए सिंचाई का पानी या शहरी क्षेत्र में पीने के पानी की समस्या नहीं होने देंगे।
What's Your Reaction?






