गाजे बाजे से चडा़या निर्वाण लाडू, की पूजा अर्चना
निवाई में भगवान पदमप्रभु का मोक्ष कल्याणक दिवस धूमधाम से मनाया

निवाई - आर्यिका श्रुतमति सुबोध मति माताजी एवं आर्यिका विशेष मति माताजी संध के सानिध्य में सकल दिगम्बर जैन समाज के श्रद्धालुओं द्वारा श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन नसिंया मंदिर सहित सभी दिगम्बर जैन जिनालयों में भगवान पदमप्रभु का मोक्ष कल्याणक महोत्सव धूमधाम से मनाया गया जिसमें श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना करके भगवान पदमप्रभु का गाजे बाजे से निर्वाण लाडू चढ़ाया गया।
जैन धर्म प्रचारक विमल जौंला एवं राकेश संधी ने बताया कि कार्यक्रम से पूर्व जैन समाज के मंत्री महावीर प्रसाद पराणा एवं किराणा व्यापार संगठन अध्यक्ष चेतन चंवरिया एवं समाजसेवी शंभु कठमाणा के परिवारजनों ने भगवान पदमप्रभु के समक्ष दीप प्रज्वलित किया। इस दौरान समाजसेवी दिनेश चंवरिया, मयूर पिच्छिका प्रदाता शंभु कठमाणा दिगम्बर जैन महासमिति संभाग संरक्षक महावीर प्रसाद पराणा चेतन चंवरिया राधेश्याम मित्तल धर्मचंद जैन मुकेश पहाड़ी विक्रम पराणा त्रिलोक रजवास राजेश बनेठा महेन्द्र जैन सहित
अनेक श्रद्धालुओं ने जैन धर्म के छठवें तीर्थंकर भगवान पदमप्रभु एवं मूलनायक भगवान शांतिनाथ जी की विशेष पूजा अर्चना कर जयधोष के साथ भगवान का निर्वाण लाडू चढ़ाया गया। चातुर्मास कमेटी अध्यक्ष सुनील भाणजा एवं हितेश छाबड़ा ने बताया कि नसिंया जैन मंदिर, बड़ा जैन मंदिर, बिचला जैन मंदिर शांतिनाथ जैन मंदिर, पार्श्वनाथ जैन मंदिर शिवाजी कालोनी, सहित सभी जैन मंदिरों में भगवान पदमप्रभु का अभिषेक कर देव शास्त्र और गुरु की पूजा अर्चना करके भगवान पदमप्रभु का मोक्ष कल्याणक महोत्सव मनाया।
What's Your Reaction?






