एलपीजी टैंकर में ब्लास्ट : हाइवे पर बना आग का गोला
11 लोग जिंदा जले, 35 से अधिक 50 फीसदी से अधिक झुलसे, 40 वाहन आए आग की चपेट में, अब तक 14 मौतें
जयपुर । जयपुर-अजमेर हाइवे स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने शुक्रवार सुबह एलपीजी टैंकर में हुए ब्लास्ट से 11 लोग जिंदा जले अब तक 14 मौतें मौत हो गई जबकि 32 से अधिक लोगों को गंभीर हालत एसएमएस असपताल में भर्ती है, जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं कई लोग झुलस गए हादसा इतना भयानक था कि उसने करीब 40 से अधिक वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया। इसमें एक स्लीपर बस भी शामिल है, जो टैंकर के पीछे चल रही थी। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दर्जनों गाडियां घटना स्थल और उसके आस-पास पास इलाके में आग बुझाती रही। जानकारी के अनुसार एलपीजी टैंकर में हुआ ब्लास्ट इतना भंयकर था कि आग की लपटें करीब दो सौं फीट उपर उठी और टैंकर में भरे करीब 32 टन गैस जोरदार धमाके के साथ उझलकर घटना स्थल के आस-पास के वाहनों पर गिरा जिससे वे वाहन भी जलकर राख हो गए।
चारों ओर मची चीख-पुकार
जानकारी के अनुसार भारत पेटोलियम के एलपीजी गैस से भरा टैंकर करीब 6 बजे अजमेर से जयपुर की ओर आ रहा था। वह दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने से वापस यू-टर्न ले रहा था, तभी जयपुर से आ रहा टक की उससे भिंडत हो गई। जिससे टैंकर में लगे 5 नोजल टूटकर गया और लिक्विड एलपीजी झिटकर कर आसपास के इलाके में फैल और धमाके के साथ निकली आग के संपर्क में आती ही चारों ओर आग और धुएं का गुबार फैल गया। चारो ओर लोगो की चीख-पुकार मच गई। 40 अधिक आग की चपेट में आए वाहनों में सवार लोगों ने अपनी जान बचाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन उसके बावजूद वे आग की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गए। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो धमाके साथ लगी आग की चपेट में आए लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। चारों ओर अधजले और घायल लोगों की चीख-पुकार मच गई।
मृतकों के परिजनों को 5 और घायलों को एक-एक लाख देने की घोषणा
मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने कहा कि जयपुर- अजमेर राष्टीय राजमार्ग पर गैस टैंकर में आग लगने की घटना में हुई जनहानि अत्यत दुखद एवं ह्रदयविदारक है। अथाह शोक की इस घडी में सरकार की ओर से 5-5 लाख रूपए तथा घायलों को 1-1 लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि देने का निर्णय लिया गया है। इसके अतिरिक्ति, घायलों के समुचित और त्वरित उपचार करने के दिशा-निर्देश जारी किए गए है।
जांच कराएगा परिवहन विभाग
परिवहन विभाग अग्निकांड हादसे की जांच कराएगा। इसके लिए कमेटी गठित होगी। जिसमें परिवहन, एनएचएआई, पुलिस और मेडिकल विभाग के अधिकारी शामिल होंगे।
हादसे की जांच कराएगा परिवहन विभाग
परिवहन विभाग अब जयपुर-अजमेर हाईवे पर हुए अग्निकांड हादसे की जांच कराएगा। इसके लिए कमेटी गठित होगी। जिसमें परिवहन, एनएचएआई, पुलिस और मेडिकल विभाग के अधिकारी शामिल होंगे।
गृह राज्य मंत्री और उपमुख्यमंत्री घटनास्थल पर डटे
राजस्थान के गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम और उपमुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा ने घटनास्थल का दौरा किया। इस दौरान गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने कहा कि टैंकर और ट्रक के बीच भिड़ंत हुई है। आग की लपटे इतनी तेज हुईं कि अन्य वाहनों को भी उसने अपनी चपेट में ले लिया। मृतक परिवारों के प्रति हमारी संवेदना है। सरकार उनकी हरसंभव मदद करेगी। हम जल्द ही इस रास्ते को साफ करवाएंगे। जब तक रास्ता साफ नहीं हो जाता है। हम यहीं हैं। हमने एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है।
घायलों के उपचार में जुटा पूरा चिकित्सा विभागःचिकित्सा मंत्री
चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने कहा कि जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गैस टैंकर में आग की हृदयविदारक घटना अत्यंत पीड़ादायक है। जिन परिवारों ने अपनों को खोया है। उनके दुख को शब्दों में व्यक्त करना असंभव है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने इस त्रासदी पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए तत्काल एसएमएस अस्पताल पहुंचकर घायलों की कुशलक्षेम जानी। उनके निर्देशानुसार घायलों के त्वरित उपचार और बेहतर चिकित्सा सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है।
पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया
भारत पेट्रोलियम के एलपीजी गैस से भरा टैंकर शुक्रवार सुबह 6 बजे अजमेर से जयपुर की ओर आ रहा था और दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने से वापस यू-टर्न ले रहा था, तभी जयपुर से आ रहा ट्रक की उससे भिड़ंत हो गई। जिससे टैंकर में लगे पांच नोजल टूटकर गया और लिक्विड एलपीजी झिटकर कर आसपास के इलाके में फैल और धमाके के साथ निकली आग के संपर्क में आती ही चारों ओर आग और धुएं का गुबार फैल गया। चारों ओर लोगों की चीख-पुकार मच गई। चालीस अधिक आग की चपेट में आए वाहनों में सवार लोगों ने अपनी जान बचाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन उसके बावजूद वे आग की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गए। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो धमाके साथ लगी आग की चपेट में आए लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। चारों ओर अधजले और घायल लोगों की चीख-पुकार मच गई।
हेल्पलाइन नंबर जारी
कंट्रोल रूम कलेक्ट्रेट हेल्पलाइन नंबर 0141-2204475
0141-2204476
0141-2204463
एसएमएस अस्पताल हेल्पलाइन नंबर 0141-2518208
0141-2518404
हादसे पर राष्ट्रपति ने जताया दु:ख
जयपुर में हुई सड़क दुर्घटना पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी दुख जताया। राष्ट्रपति ने कहा कि जयपुर में हुई सड़क दुर्घटना के कारण अनेक लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है। मैं ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति हेतु प्रार्थना करती हूं। उनके परिवारजनों के प्रति मेरी गहरी शोक संवेदनाएं। मेरी प्रार्थना है कि घायल हुए लोग शीघ्र ही स्वस्थ हों।
पीएम मोदी ने किया मुआवजे का ऐलान
जयपुर.अजमेर हाईवे पर हुए हादसे में प्रधानमंत्री मोदी ने गहरा दुख जताते हुए हर मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपए देने का एलान किया है। वहीं, घायलों को 50 हजार रुपए की सहायता दी जाएगी।
गृहमंत्री अमित शाह ने जताया दु:ख
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जयपुर में हुए सड़क हादसे पर दुख जताया। उन्होंने कहा कि इस हादसे में अपना जीवन गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। इस संबंध में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से बात हुई। स्थानीय प्रशासन घायलों को तुरंत उपचार प्रदान करने का काम कर रहा है। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने की सीएम से बात
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने जयपुर में हुई आगजनी की घटना पर कहा कि हमारे मुख्यमंत्री तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। मैंने भी मुख्यमंत्री और संबंधित अधिकारियों से बात की है। जो तत्काल सहायता पहुंचाई जा सकती थी उस पर काम किया गया हैए जो मदद की जा सकती है की जाएगी और भविष्य में भी पूरी व्यवस्था चाक.चौबंद की जाएगी जिससे कि इस तरह की दुर्घटना दोबारा ना हो।
डिप्टी सीएम दीया कुमारी व बैरवा ने जताई संवेदना
उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी व डाक्टर प्रेम चंद बैरवा ने कहा कि टैंकर फटने से हुए भीषण हादसे में आग की चपेट में आने से हुई जनहानि और कई लोगों के झुलसने का अत्यंत दु:खद समाचार प्राप्त हुआ है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ दें। शोकाकुल परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं।
गोविंद सिंह डोटासरा पहुंचे एसएमएस अस्पताल
राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी सवाई मानसिंह अस्पताल पहुंचे। यहां पर डोटासरा ने जयपुर अग्निकांड के घायलों की कुशलक्षेम पूछी। साथ ही डॉक्टरों से पीड़ितों की स्थिति के बारे में जानकारी ली।
What's Your Reaction?






