जनता के साथ गहरे संबंधों की मिसाल, रामी देवी ने व्यक्त की अपनी आस्था और श्रद्धा
वसुन्धरा राजे के प्रति एक महिला का भावुक सम्मान, आंसुओं में बयां किया आभार

बालोतरा। राजस्थान के बालोतरा जिले के अराबा गांव में पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे के प्रति एक महिला का सम्मान और प्रेम बेहद भावुक रूप में सामने आया। गांव में एक कार्यक्रम के दौरान रामी देवी नामक महिला, जो वर्षों से श्रीमती राजे की समर्थक रही हैं, अचानक श्रीमती राजे से गले मिलकर फूट-फूट कर रोने लगी। श्रीमती राजे ने उसे शांत करने का प्रयास किया और आंसू पोछते हुए पूछा, “तुम क्यों रो रही हो?” रामी देवी ने जवाब दिया, “कोई काम नहीं है मुझे, मैं तो सिर्फ़ आपसे मिलना चाहती थी। आपसे मिलने की इतनी खुशी हुई कि रोना आ गया।”
सभी उपस्थित लोग देख रहे थे जब रामी देवी ने आंसुओं के साथ अपने दिल की बात रखी। श्रीमती राजे ने उन्हें शांत करने का प्रयास करते हुए आंसू पोछते हुए पूछा, “तुम क्यों रो रही हो?” रामी देवी ने अपनी बात पूरी ईमानदारी और सच्चाई के साथ रखी, “कोई काम नहीं है मुझे, मैं तो सिर्फ़ आपसे मिलना चाहती थी। आपसे मिलने की इतनी खुशी हुई कि रोना आ गया।”
रामी देवी ने अपनी खुशी और आस्था का इज़हार करते हुए कहा, "वसुन्धरा जी थे सगली लुगाया रो मान हो", जो एक स्थानीय बोली में श्रीमती राजे के प्रति उनके सम्मान और भावनाओं का प्रतीक था। इस वाक्य में रामी देवी ने जताया कि वसुन्धरा राजे से मिलकर उनका सम्मान और मन संतुष्ट हुआ, और उनका यह मिलन उनके लिए बहुत महत्वपूर्ण था।
What's Your Reaction?






