स्वच्छता एवं होम कम्पोस्टिंग रैली के माध्यम से दिया स्वच्छता का संदेश
‘‘स्वच्छता ही सेवा’’
जयपुर । स्वच्छता ही सेवा अभियान (17 सितंबर से 2 अक्टूबर) के अन्तर्गत आयुक्त रूकमणि रियाड़ के निर्देशानुसार जन-भागीदारी व विशेष सफाई अभियान के तहत सतत् गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है
इसी क्रम में गुरूवार को नगर निगम ग्रेटर द्वारा वार्ड क्रमांक 81, 85 और 75 में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमंे जन-जागरूकता रैली तीनों वार्डो से होते हुए निकाली गई जिसका मुख्य उद्देश्य आमजन को गीले कचरे से अपने ही घरो पर कम्पोस्टिंग करने व घरों के कचरे को चार प्रकार से - सुखा, गीला, घरेलु हानिकारक व सेनेटरी वेस्ट को अलग-अलग करके ही हूपर्स में डालने का सन्देश दिया गया।
कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सफाई मित्रों, ड्राईवर व हैल्परों को सम्मानित किया गया। सामुदायिक कम्पोस्टिंग को ज्यादा से ज्यादा बढावा देने हेतु CTU पॉइंट पर सामुदायिक कम्पोस्टिंग पिट का निर्माण करवाकर वहां पर सामुदायिक कम्पोस्टिंग की शुरुआत भी की गई व सबसे मुख्य बात यह रही की पूरा कार्यक्रम CTU पर ही हुआ। उस स्थान को पेंटिंग, रंगोली से सजाया गया और जो स्थान गन्दा था उसे एक सुन्दर रूप दिया गया। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी ने स्वच्छता की शपथ लेकर सप्ताह में एक दिन श्रमदान, सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने एवं अपने घरो से निकलने वाले कचरे को अलग-अलग करके हूपर्स में कचरा डालने की शपथ ली।
कार्यक्रम में पार्षद श्रीमती भारती लाख्यानी, जय वशिष्ट, उपायुक्त (स्वास्थ्य) नवीन भारद्वाज, उपायुक्त गैराज अतुल शर्मा, उपायुक्त मानसरोवर जोन लक्ष्मीकान्त कटारा, SBM सहायक नोडल प्रदीप शर्मा, जीतमल नागर PIU, फिनीलूप टीम व तीनांे वार्डो के स्थानीयवासी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?