सेवा भारती हरिगढ़ महानगर द्वारा 201 कन्याओं का कन्या पूजन
कन्या पूजन कार्यक्रम महापौर आवास पर हुआ संपन्न
अलीगढ़ ( एडवोकेट शिवानी जैन )-कन्या पूजन सेवा भारती हरिगढ़ महानगर गत वर्षो से नवरात्री पर कन्या पूजन कार्यक्रम करती आ रही है इसी श्रृंखला में आज 201 कन्याओं का पूजन निशांत सिंघल संरक्षक सेवा भारती हरिगढ़ महानगर के यहां महापौर आवास पर श्रद्धा भाव के साथ संपन्न हुआ ।
सेवा भारती के महानगर अध्यक्ष गौरव सिंघल ने बताया कि सेवा भारती हमारे मध्य पीड़ित वंचित उपेक्षित अभावग्रस्त सेवा बस्तियों के परिवारों के बच्चों एवं बालिकाओं को बाल संस्कार केंद्र , सिलाई केंद्र , किशोरी विकास केंद्र एवं सामाजिक केंद्र के माध्यम से समाज से जोड़ने का कार्य करती है ।
चैत्र हो या फिर शारदीय दोनों ही नवरात्रि में अष्टमी और नवमी तिथि पर कन्या पूजन का काफी महत्व माना जाता है ऐसी मान्यता है कि बिना कंचिका खिलाए नवरात्रि की पूजा पूरी नहीं मानी जाती है वहीं 9 दिन के उपवास के बाद कन्याओं को भोज करवाने से माता रानी प्रसन्न होती हैं और सुख समृद्धि धन संपदा का आशीर्वाद देती हैं ।
इसी सद्भाव के आज रामनवमी पर कन्या पूजन कार्यक्रम श्रद्धा सद्भाव के साथ संपन्न हुआ . कार्यक्रम में सेवा भारती संरक्षक निशांत सिंघल , माताजी सुनीता सिंघल , महापोर प्रशांत सिंघल , अपने परिवार के साथ गौरव सिंघल महानगर अध्यक्ष सेवा भारती संजय अग्रवाल कोषाध्यक्ष उपेंद्र सिंघल , महामंत्री अमरीश पाठक , विभाग मंत्री ओमप्रकाश , कल्पना कुलश्रेष्ठ , प्रांतीय अधिकारी अजय आर्य एवं समस्त कार्यकारिणी सेवा भारती की उपस्थिति रही ।
What's Your Reaction?