आचार्य भारत सागर जी एवम आचार्य नवीन नंदी गुरुदेव का जन्मोत्सव मनाया
दहमीकलां मंदिर में हुआ आयोजन
जयपुर - परम पूज्य आचार्य श्री नवीननंदीजी मुनिराज के पावन सानिध्य में आचार्य श्री भरत सागर जी गुरुवर की 76 वीं एवं दहमीं कलां, बगरू में विराजमान आचार्यश्री नवीन नंदी जी महाराज जी की 46 वी जन्मजयंती दहमीं कलां बगरू में मनाई ।
कार्यक्रम में प्रातः 7.00 पंचामृत अभिषेक शांति धारा,गुरुदेव के पाद प्रक्षालन, आरती आदि का आयोजन हुआ।
मंत्री प्रमोद बाकलीवाल व संगठन मंत्री गौरव जैन ने बताया इस शुभ अवसर पर प्रातः 7.00 प्राचीन ऋषभदेव जिन बिम्ब का अभिषेक शांतिधारा से कार्यक्रम की शुरुआत हुई।
कार्यक्रम मे जिन बिंब का अभिषेक गुलाब पुष्प, जल, फूलों, दुग्ध, दही केसर से किया गया।
बाद में भक्तों ने केसर और गुलाब जल से आचार्य नवीन नंदी का पद प्रक्षालन किया और भाग्य को सराहा।
सायं में दीपोत्सव एवं आचार्य श्री की आरती नमोकार मंत्र जाप,भजन संध्या का आयोजन ग्राम वासियों द्वारा किया ।
कार्यक्रम का आयोज दहमीं कलां मे हुआ।
कार्यक्रम मे बगरू से कुलदीप चौधरी,महावीर पाटनी,रमेश ठोलीया,रूप चंद जैन,संजीव जैन,सुनील जैन,रवि काला,मनोज पाटनी , सुशील पाटनी,विमल जी फुलेरा,जयपुर से प्रदीप पाटनी,प्रमोद बाकलीवाल, सुनील जैन , गौरव जैन,प्रशांत बाकलीवाल उपस्थित थे।
What's Your Reaction?