16 दिवसीय भक्तामर महामण्डल अनुष्ठान ध्वजारोहण के साथ हुआ आगाज
सकल दिगम्बर जैन समाज के तत्वावधान में श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन अग्रवाल मंदिर में आयोजित 16 दिवसीय भक्तामर महामण्डल अनुष्ठान का आयोजन बालाचार्य निपूर्ण नन्दी महाराज संध के सानिध्य में होगा

निवाई- सकल दिगम्बर जैन समाज के तत्वावधान में श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन अग्रवाल मंदिर में आयोजित 16 दिवसीय भक्तामर महामण्डल अनुष्ठान का आयोजन बालाचार्य निपूर्ण नन्दी महाराज संध के सानिध्य में ध्वजारोहण के साथ आगाज किया गया जिसमें श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।
चातुर्मास कमेठी के अध्यक्ष सुनिल भाणजा एवं विमल जौंला ने बताया कि 16 दिवसीय भक्तामर महामण्डल अनुष्ठान की सफलता के लिए गुरुवार को सुबह पण्डित सुरेश कुमार शास्त्री के निर्देशन में जैन मुनि बालाचार्य निपूर्ण नन्दी महाराज संध के समक्ष आचार्य निमन्त्रण देकर भगवान शांतिनाथ जी के समक्ष श्री फल चडा़कर आशीर्वाद लिया।
जौंला ने बताया कि अनुष्ठान का ध्वजारोहण करने का सौभाग्य नेमीचंद शिखरचंद संजय कुमार अमित जैन अंकित जैन सिरस परिवार को मिला। इस दौरान विधानाचार्रय सुरेश कुमार शास्त्री के मंत्रोच्चार द्वारा भगवान शांतिनाथ जी के अभिषेक एवं शांतिधारा की गई जिसमें भक्तामर महामण्डल अनुष्ठान का आयोजन किया गया जिसमें सोधर्म इन्द्र नेमीचंद सिरस, कुबेर इन्द्र नरेंद्र कुमार दिलीप कुमार भाणजा, एवं इन्द्र मोहनलाल कठमाना बने ।
What's Your Reaction?






