महावीर जयंती के मौके पर रामलीला मैदान में होगी भव्य जिनेश्वरी दीक्षा

राजधानी गुलाबी नगरी में महावीर के जयकारे गूंजेंगे श्री जी होगें रथ में विराजमान संतों के सानिध्य में रामलीला मैदान में होगी धर्म सभा

Apr 21, 2024 - 02:24
 0  37
महावीर जयंती के मौके पर रामलीला मैदान में होगी भव्य जिनेश्वरी दीक्षा
महावीर जयंती के मौके पर रामलीला मैदान में होगी भव्य जिनेश्वरी दीक्षा
महावीर जयंती के मौके पर रामलीला मैदान में होगी भव्य जिनेश्वरी दीक्षा
महावीर जयंती के मौके पर रामलीला मैदान में होगी भव्य जिनेश्वरी दीक्षा

जयपुर  - राजस्थान जैन सभा जयपुर के तत्वावधान में रविवार को रामलीला मैदान में आयोजित धर्म सभा के दौरान जिनेश्वरी दीक्षा का आयोजन होगा।
महावीर जयंती समारोह प्रमुख समन्वयक अशोक जैन नेता ने बताया कि आचार्य चैत्य सागर महाराज के सानिध्य में दीक्षार्थी राकेश वीर भानू जैन  जिनेश्वरी दीक्षा ग्रहण करेगे ।इस मौके पर पाद पक्षालन, शास्र भेट, पिच्छीका - कमण्डलु भेंट सहित कई आयोजन होगें।
सभा के अध्यक्ष सुभाष चन्द जैन एवं महामंत्री मनीष बैद के मुताबिक दीक्षार्थी राकेश जैन का जन्म 27 जनवरी 1960 को कासगंज (एटा ) में हुआ था। उनकी शिक्षा बी ए तक हुई है।
मंत्री विनोद जैन कोटखावदा के मुताबिक गंज दुण्डवारा निवासी राकेश जैन के परिवार में माता-पिता, पत्नी सुमन लता, तीन पुत्र, एक पुत्री है। इइनके आयरन स्टोर का व्यवसाय है। उन्होंने 2019 में आचार्य चैत्य सागर महाराज से ब्रह्मचर्य व्रत धारण किया था। तभी से श्री जैन आचार्य श्री के संघ में ही रहकर अपने जीवन का कल्याण कर रहे हैं।

भगवान महावीर का 2623 वां जन्म कल्याणक महोत्सव आज

जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर, विश्व वन्दनीय, पूरे विश्व को जीओ और जीने दो का संदेश देने वाले भगवान महावीर का 2623 वां जन्म कल्याणक महोत्सव रविवार 21अप्रैल को भक्ति भाव से मनाया जावेगा। इस मौके पर शहर में राजस्थान जैन सभा जयपुर के तत्वावधान में मुख्य आयोजन होगा 
सभा के अध्यक्ष सुभाष चन्द जैन व महामंत्री मनीष बैद ने बताया कि राजस्थान जैन सभा जयपुर के तत्वावधान में प्रातः 9.30 बजे से रामलीला मैदान में आचार्य चैत्य सागर, आचार्य शशांक सागर महाराज एवं गणिनी आर्यिका विज्ञा श्री माताजी ससंघ के सानिध्य में धर्म सभा होगी। 
प्रमुख समन्वयक अशोक जैन नेता के मुताबिक धर्म सभा में समाजश्रेष्ठी नन्द किशोर प्रमोद पहाडियाँ झण्डारोहण करेंगे। समारोह अध्यक्ष विवेक - आशा काला होगें । दीप प्रज्वलन हरिश - रेणू धाडूका करेंगे। विमल - मणी झांझरी मुख्य अतिथि होंगे।  राज कुमार - रानी टोंग्या राजस्थान जैन सभा की विशेष झांकी का उदघाटन करेगें।  किशोर - सपना सरावगी, सुनील - ऊषा पहाड़िया सम्माननीय अतिथि, विनोद -शशि तिजारिया, कैलाश चन्द ठोलिया विशिष्ट अतिथि, अशोक - विमला पापडीवाल, अनिल - शशि दीवान गौरवमयी अतिथि तथा डाॅ लवलेश - डाॅ नीतू जैन युवा अतिथि होंगे।
मंत्री विनोद जैन कोटखावदा के मुताबिक धर्म सभा में सभा द्वारा प्रकाशित महावीर जयंती स्मारिका के 59 वें अंक का यश कमल अजमेरा के निर्देशन में विमोचन किया जावेगा। धर्म सभा में तीनों संतों के मंगल प्रवचन होंगे। श्री जी के अभिषेक होंगे।अन्त में समाज बन्धुओं का सामूहिक 
वात्सल्य सहभोज रखा गया।
 मंत्री विनोद जैन कोटखावदा ने बताया कि इससे पूर्व प्रातः 6.30 बजे मनिहारों का रास्ता स्थित महावीर पार्क से मुख्य संयोजक अनिल छाबड़ा के निर्देशन में रामलीला मैदान के लिए विशाल शोभा यात्रा निकाली जायेगी। शोभायात्रा में 20 से अधिक ज्ञान वर्धक तथा संदेशात्मक झांकियां शामिल होगी। जिनमें भगवान महावीर के जीवन चरित्र को दर्शाया जावेगा। कई सामाजिक दृश्यों को दर्शाते हुए भी झांकियां सजाई जावेगी।
 भगवान स्वर्ण जडित रथ में विराजमान होकर शोभायात्रा में चलेगे। 
 शोभायात्रा मुख्य परामर्शक भानू छाबड़ा, राकेश छाबड़ा के अनुसार  शोभायात्रा चौडा रास्ता, त्रिपालिया बाजार, बड़ी चौपड, जौहरी बाजार, बापू बाजार, न्यू गेट होते हुए प्रातः 9.30 बजे रामलीला मैदान पहुंचकर धर्म सभा में परिवर्तित हो जाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SJK News Chief Editor (SJK News)