मंत्री की फटकार से क्या सुगम होंगी पहाड़ी गांव गलियों की राह
स्वच्छ भारत मिशन गांवो का पैसा किसकी जेब भर रहा : मदन दिलावार गांव की हालत देख कर पंचायत प्रधान, सरपंच, ग्राम विकास अधिकारी को लगाई फटकार साथ ही विधायक, जिला प्रमुख को दी नसीयत व जिला परिषद के मुख्यकार्यकारी अधिकारी को निर्देशित किया

निवाई : पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने शनिवार को टोंक जिले की निवाई पंचायत समिति की पहाड़ी ग्राम पंचायत का आकस्मिक निरीक्षण किया । गांव की हालत देख कर मदन दिलावर बिफर पड़े। बोले ये गांव तो नर्क बन गया। गांव गंदगी से सड़ रहा है। हालात देख लग रहा है कि पिछले पांच साल में सफाई पर एक पैसा खर्च नहीं हुआ और स्वच्छ भारत मिशन का पैसा लगातार उठ रहा है। तो फिर ये पैसा जा कहां रहा है। पांच साल में कम से कम 60 लाख रूपये इस गांव में आया तो वो कहां गया।
मंत्री ने सरपंच को फटकार लगाते हुए कहा कि सरपंच जनता की सेवा करने के लिए बने है। परन्तु सेवा तो कर नहीं रहे। तो फिर सरपंच क्यों बने ?
गांव की गली गली घूमने के बाद दिलावर ब्लॉक विकास अधिकारी राजेश यादव को भी फटकार लगाते हुए कहा कि अगर आपके होते हुए गांव का ये हाल है तो फिर विकास अधिकारी जरूरत क्या है? मंत्री यही नहीं रुके उन्होंने जिला परिषद के मुख्यकार्यकारी अधिकारी पुरुषोत्तम को फोन कर गांवो की खस्ता हालात पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि कमरे में बैठे कर ही कम करना नहीं होता। फील्ड में भी जाया करो। आपके जिले के पहाड़ी गांव नर्क बन रहा है और आपको पता ही नहीं। सफाई नहीं हुई तो गर्मी के मौसम में यहां बीमारियां फैलेंगी। दिलावर ने सात दिन में पूरे ग्राम पंचायत की सफाई करने और पानी निकास की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
इसके बाद मंत्री दिलावर पहाड़ी पंचायत कार्यालय पहुंचे और पंचायत के कार्यालय रजिस्टर,मूवमेंट रजिस्टर और कैश रजिस्टर की जांच की। मंत्री ने विकास अधिकारी राजेश यादव को ग्राम विकास अधिकारी ज्योति मीणा का टोंक जिले में दूरस्थ स्थान पर स्थानांतरण करने का निर्देश दिया।
दिलावर ने अधिकारियों की क्लास लेने के बाद स्थानीय विधायक रामसहाय वर्मा को भी फोन पर आड़े हाथों लिया। मंत्री ने विधायक को कहा आप कभी पहाड़ी पंचायत में आए है। यहां के हाल तो देखो ?
विधायक ने इसके लिए ग्राम विकास अधिकारी को जिम्मेदार बताया तो मंत्री बोले आप ने तबादले के लिए इतने लंबी सूची दी,लेकिन सूची में इस ग्राम विकास अधिकारी का नाम क्यों नहीं दिया? अब आप की बात कभी नहीं मानूंगा। दिलावर ने अपने साथ चल रही टोंक जिला प्रमुख सरोज बंसल तथा निवाई प्रधान रामावतार लंगड़ी को भी नसीहत दी की,ये सब ठीक नहीं आप अपने क्षेत्र का कभी दौरा भी नहीं करते। आपको पता ही नहीं गांव के क्या हालात है।
मंत्री ने बीडीओ राजेश यादव को निर्देश दिए कि तीन दिन में विस्तृत रिपोर्ट बना कर मुझे भेजो,मे दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करूंगा।
गांव की गंदगी के कारण कुंवारे रह रहे लड़के
गांव का निरीक्षण करने के दौरान गांव की महिलाओं ने शिकायत की कि गांव में आज तक कभी सफाई नहीं हुई। हम खुद ही नाली साफ करते है। पूरे गांव में रास्ते कीचड़ से जाम है। पैदल तो दूर की बात है। मोटर साइकिल से भी निकलना मुश्किल है।गांव की बुजुर्ग महिलाओं ने दिलावर को बताया कि गांव के बुरे हालत के कारण इस गांव में कोई अपनी बेटी की शादी करने को तैयार नहीं होता। जिस कारण कुंवारे लड़कों की शादी करने में दिक्कत आ रही है। एक महिला ने बताया कि मेरे भाई बंधु मुझसे मिलने गांव नहीं आते। कहते है तेरी शादी इस गांव में करके गलती कर दी।
दिलावर ने पहाड़ी के बाद भरनी और संथली ग्राम पंचायत का भी दौरा किया और पूरे गांव में घूम कर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। निरीक्षण के दिलावर ने जिला परिषद के मुख्यकार्यकारी अधिकारी को निर्देश दिए कि तीनों ग्राम पंचायतों की विस्तृत जांच कर रिपोर्ट मुझे सात दिन में मुझे भेजे। निरीक्षण के दौरान पहाड़ी ग्राम पंचायत की ग्राम विकास अधिकारी ज्योति मीणा,भरनी ग्राम पंचायत की राधा रानी भी साथ थी।
What's Your Reaction?






