डीजीपी साहू ने दी गणतंत्र दिवस पर शुभकामनाएं

Jan 26, 2025 - 09:33
 0  14
डीजीपी साहू ने दी गणतंत्र दिवस पर शुभकामनाएं

जयपुर । पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) उत्कल रंजन साहू ने देश के 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों तथा राजस्थान पुलिस के समस्त अधिकारियों, जवानों और उनके परिवारजनों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है। 

     डीजीपी साहू ने कहा कि आज हम विकसित गणतंत्र के नागरिक होना हमारा सौभाग्य हैं। यह गणतंत्र हमें आजादी के आंदोलन में देश की आन-बान और शान के लिए अपना सर्वस्व अर्पण करने वाले अनगिनत अमर शहीदों के बलिदान से प्राप्त हुआ है। 

       डीजीपी ने कहा कि राजस्थान पुलिस की कर्तव्यपरायणता, अनुशासन और सेवाभाव पर हम सभी को नाज़ है। देश की एकता और अखण्डता को मज़बूत बनाए रखने और राष्ट्र की प्रगति में सतत योगदान देना हम सबका प्राथमिक दायित्व है। संविधान की मूल भावना के अनुरुप आचरण और व्यवहार करते हुए देश में शांति और भाईचारे की परम्पराओं को अक्षुण्ण रखना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है। 

     डीजीपी ने इस मौके पर पुलिस अधिकारियों और जवानों से अपील की है कि वे राज्य सरकार की मंशा के अनुरुप प्रदेश में जनसेवा और जनसुरक्षा के ध्येय को सर्वोपरि रखते हुए आने वाले समय में और अधिक सज़गता के साथ अपने कर्त्तव्यों के सतत निर्वहन का संकल्प लें। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SJK News Chief Editor (SJK News)