भगवान महावीर के जीवन दर्शन से होगा जीवन का कल्याण - आचार्य शशांक सागर
वरुण पथ दिगम्बर जैन मंदिर 211 रजत कलशो की स्थापना
जयपुर - श्री दिगंबर जैन मंदिर वरुण पथ मानसरोवर में विराजमान परम पूज्य आचार्य गुरुवर शशांक सागर जी महाराज मुनिश्री 108 संदेश सागर जी महाराज के पावन सानिध्य में आयोजित विशाल धर्म सभा को मंगल आशीर्वाद देते हुए पूज्य गुरुदेव ने कहा कि सत्संग करने से मनुष्य को अपने जीवन में दुख और कर्म काटने का मार्ग मिलता है वर्तमान में मनुष्य के जीवन में भटकाव के अलावा कुछ भी नहीं है क्योंकि जब तक वह संतों की शरण में नहीं जाएगा उसका सही मार्ग प्रशस्त हो ही नहीं सकता इसलिए बंधुओ अपने जीवन में गुरु के रिक्त पड़े स्थान को भरने की आवश्यकता है क्योंकि जब तक आपके जीवन में गुरु नहीं होगा
आपका जीवन शुरू भी नहीं होगा परम पूज्य आचार्य शशांक सागर जी महाराज ने कहा कि अपने जीवन की दुख और कर्मों को काटने के लिए सही रास्ते और सही दिशा की आवश्यकता है वह केवल आपको संत ही बता सकते हैं इसलिए हम सोमवार 29 जुलाई 2024 से भारत वर्ष में प्रथम बार महावीर कथा का आयोजन करने जा रहे हैं निश्चित रूप से भगवान महावीर के जीवन दर्शन से आपके जीवन का कल्याण होगा ऐसा मेरी साधना कहती है
समाज समिति के अध्यक्ष एमपी जैन ने बताया कि 28 जुलाई 2024 को दोपहर 12:15 बजे विधिपूर्वक झंडारोहण के पश्चात विशाल शोभा यात्रा के रूप में गुरुदेव कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे जहां पर पूज्य गुरुदेव के पावन सानिध्य में 211 रजत कलशो की स्थापना की जाएगी
What's Your Reaction?