"ओपन शतरंज टूर्नामेंट: आचार्य शशांक सागर का आशीर्वाद, प्रतिभा का उजास"
आचार्य शशांक सागर महाराज ने किया ओपन अंतरराष्ट्रीय शतरंज रेटिंग टूर्नामेंट बैनर का विमोचन
जयपुर - सवाई मानसिंह इंडोर स्टेडियम में चेस पेरेंट्स एसोसिएशन राजस्थान द्वारा ओपन अंतरराष्ट्रीय शतरंज रेटिंग टूर्नामेंट का आयोजन 7 और 8 सितंबर 2024 को होने जा रहा है,
वरुण पथ मानसरोवर स्थित दिगंबर जैन मंदिर में विराजमान आचार्य शशांक सागर महाराज ने ओपन अंतरराष्ट्रीय शतरंज रेटिंग टूर्नामेंट के बैनर का विमोचन कर युवा प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का आशीर्वाद दिया। इस आयोजन का उद्देश्य शतरंज के खेल को प्रोत्साहित करना और नई प्रतिभाओं को एक मंच प्रदान करना है, जिससे समाज में खेल भावना का विकास हो।
इस प्रतियोगिता में ₹3 लाख नगद एवं 57 ट्रॉफीज पुरस्कार के रूप में रखी जा रही है, जिसके मुख्य प्रायोजक SARK INDIA, ( Sumit Modi ) Jaipur है।टूर्नामेंट में भारत के अलावा अन्य देशों से भी 500 से अधिक दिग्गज प्रतिभागी ( GM,IM,FM,CM,) भाग ले रहे हैं।
ऑल इंडिया चेस फेडरेशन एंव राजस्थान शतरंज संघ के निर्देशन में होने वाले टूर्नामेंट में हर उम्र के प्रतिभागी चेस पेरेंट्स एसोसिएशन की वेबसाइट या ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी अमित गुप्ता 9413349001 के मोबाइल नंबर से भी एंट्री कर भाग ले सकते हैं।
टूर्नामेंट की एंट्री 5 सितंबर 2024 को सायं 5 बजे बंद कर दी जाएगी। टूर्नामेंट का उदघाटन राजस्थान सरकार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कर कमलों से किये जाने की संभावना है और जयपुर के माननीय सांसद महोदया मंजू शर्मा, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, जयपुर ग्रेटर महापौर सौम्या गुर्जर, विधायक गोपाल शर्मा ने भी इस टूर्नामेंट में आने की स्वीकृति प्रदान की है
।
What's Your Reaction?