आर.ए. पोदार इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एडमिशन 2025
PIM-MAT 2025 में MBA प्रोग्राम्स में प्रवेश हेतु आवेदन आमंत्रित

जयपुर,: राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर के प्रतिष्ठित संस्थान आर.ए. पोदार इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (R.A. Podar Institute of Management) ने PIM-MAT 2025 के माध्यम से MBA प्रोग्राम्स में प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।
यह संस्थान राजस्थान के प्रमुख प्रबंधन शिक्षा में दशकों की समृद्ध विरासत वाला यह संस्थान अकादमिक उत्कृष्टता और उद्योग की आवश्यकता का एक आदर्श समन्वय प्रदान करता है।इच्छुक अभ्यर्थी निम्नलिखित कार्यक्रमों में प्रवेश ले सकते हैं:
उपलब्ध सीट:
MBA (फुल-टाइम): 60 सीटें (3 NRI + 5 नामांकन सहित)
MBA (सर्विसेस मैनेजमेंट): 60 सीटें (3 NRI सहित)
MBA (एग्जीक्यूटिव): 40 सीटें
योग्यता मानदंड:
MBA एवं MBA (सर्विसेस मैनेजमेंट): स्नातक में न्यूनतम 50% अंक (आरक्षित वर्ग हेतु 45%)
MBA (एग्जीक्यूटिव): स्नातक में न्यूनतम 48% अंक (आरक्षित वर्ग हेतु 43%) के साथ दो वर्ष का कार्यानुभव अनिवार्
आवेदन प्रारंभ: 23 अप्रैल 2025
आवेदन की अंतिम तिथि: 22 मई 2025
PIM-MAT परीक्षा तिथि: रविवार, 1 जून 2025
परीक्षा केंद्र: जयपुर
परीक्षा शुल्क: ₹1500/- (केवल ऑनलाइन भुगतान स्वीकार्य)
आवेदन प्रक्रिया:
सभी आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे। इच्छुक अभ्यर्थी विस्तृत दिशा-निर्देश एवं आवेदन के लिए निम्न वेबसाइट्स पर देख सकते हैं :
www.uniraj.ac.in | www.rapim.ac.in
राजस्थान में प्रबंधन शिक्षा के क्षेत्र में एक सशक्त भविष्य की ओर कदम बढ़ाने का यह एक सुनहरा अवसर है।
विशेष सूचना (NRI कोटा):
NRI कोटे में प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी 22 मई 2025 तक अपने दस्तावेजों सहित ईमेल करें: directorrapim@gmail.com
What's Your Reaction?






