अवैध हथियार की खरीद फरोख्त के विरुद्ध कार्रवाई
नाबालिग समेत चार को पकड़ा, दो अवैध कट्टे, एक पौना व दो जिंदा कारतूस जब्त
जयपुर भरतपुर । अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त के विरुद्ध जिले की स्पेशल टीम एवं थाना चिकसाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर एक नाबालिक को निरुद्ध किया है। इनके पास से पुलिस ने दो अवैध कट्टे, एक पौना व दो जिंदा कारतूस जब्त किये है।
एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया कि टीम ने अवैध हथियार सहित शिवा ठाकुर पुत्र प्रेम सिंह (20) निवासी इकरन थाना चिकसाना एवं राज जाट पुत्र ईश्वरी (23) निवासी अरदाया थाना अछनेरा जिला आगरा एवं राकेश जाट पुत्र जगदीश (22) निवासी सिकरौदा थाना फतेहपुर सीकरी जिला आगरा उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया है।
एसपी कच्छावा ने बताया कि जिले में अवैध हथियारों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। शुक्रवार को डीएसटी प्रभारी मुकेश कुमार मय टीम को मिली सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लालचंद कयाल व सीओ ग्रामीण आकांक्षा के सुपरविजन में थाना चिकसाना से एसआई कृष्ण वीर सिंह मय टीम एवं डीएसटी द्वारा इकरन मोड चामड़ मंदिर के पास इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
आरोपी शिवा, राज व राकेश को गिरफ्तार तथा एक बाल अपचारी को निरुद्ध कर दो अवैध कट्टे 315 बोर, एक पौना 12 बोर व दो जिंदा कारतूस 315 बोर जब्त किये। पकड़े गए आरोपियों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज किया जाकर अवैध हथियार की खरीद फरोख्त व परिवहन के संपर्क में गहनता से पूछताछ की जा रही है। इस कार्रवाई में डीएसटी के कांस्टेबल दशरथ व चालक दिनेश की विशेष भूमिका रही है।
What's Your Reaction?