सांगानेर मानसरोवर में बढ़ती वारदातो से हाल बेहाल

सांगानेर विधानसभा से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के सामने चुनाव लड़े कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पेंद्र भारद्वाज के ऑफिस को चोरों ने बनाया निशाना

May 21, 2024 - 00:49
 0  20
सांगानेर मानसरोवर में बढ़ती वारदातो से हाल बेहाल
सांगानेर मानसरोवर में बढ़ती वारदातो से हाल बेहाल

जयपुर - राजधानी के पॉश इलाकों में बढ़ती वारदाओ से क्षेत्रवासियों की बढ़ती चिन्ता बता दे की राजधानी के पॉश इलाकों में बढ़ती वारदातो से जब नेता जनसेवक सुरक्षित नहीं

 मुख्यमंत्री के सांगानेर विधानसभा के कैंप कार्यालय के 100 मीटर दूर ही चोरी हो गई और ये चोरी भी यहां से कांग्रेस पार्टी से विधायक प्रत्याशी और सांगानेर के जनसेवक कहलाने वाले कांग्रेस नेता पुष्पेंद्र भारद्वाज के कार्यालय में हुई है ,

 दरअसल दिनांक 17 मई की रात्रि को करीब 12.30 बजे 2 लोग मास्क लगाकर पुष्पेंद्र भारद्वाज के कार्यालय में घुसे और वहां रहने वाले चौकीदार को कुछ सूंघकर बेहोश कर दिया जिसके बाद बड़े आराम से पूरे ऑफिस में जाकर हर एक जगह को तलाशा जिसके बाद उनके हाथ लगा एक LED TV, कंप्यूटर का CPU व कुछ छोटे मोटे समान को अपने साथ ले गए जिसके बाद वहीं रोड पर कपड़े और तरबूज बेचने वाले लोगो के पास भी उन्होंने चोरी को अंजाम दिया और उनके पास से 60,000 रुपए नगद व 3 मोबाइल फोन चोरी कर लिए !

जी हां चोर मुख्य सड़क न्यू सांगानेर रोड पर मुख्यमंत्री के कैंप कार्यालय के 100 मीटर पास इस तरह की घटना को अंजाम दिया ऐसा लगता है की उनको किसी तरह का कोई डर नहीं है 

हिमाचल में चुनाव प्रचार में व्यस्त भरद्वाज ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा

राजधानी जयपुर और मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र में ऐसी घंटनाये हो रही हैं तो इस सरकार में कोन सुरक्षित होगा । इस बारे में पुष्पेंद्र भारद्वाज ने बताया कि जो जनसेवा कार्यालय पिछले पूरे 5 साल से लोगों की सेवा में समर्पित रहा है व मुख्यमंत्री कैंप से मुश्किल से 100 मीटर दूर है वहां इस तरह की घटनाएं हो सकती है तो ये सोचने वाली बात है की चोरों के कितने हौंसले बुलंद हैं ऐसा लगता है

सांगानेर में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है यहां सरकार बदलने के बाद से कई मर्डर हो गए , गुंडे बदमाश लगातार चोरी , चैन स्नैचिंग , करोड़ो रुपयों की लूटपाट हो चुकी , कब्जे की नियत से लाठी डंडे लेकर घरों में घुसना , मारपीट करना , रातो को दारू पीकर गुंडे बदमाश खुले आम घूम रहे है ,आदि कार्य बड़े बेखौफ रहकर कर रहे हैं उनके अंदर कानून का कोई डर नहीं रह गया है 

पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी सांगानेर में जल्दी क़ानून व्यवस्था सम्भाले नहीं तो उग्र आंदोलन के लिए तैयार रहे !उक्त चोरी की रिपोर्ट संबंधित मुहाने थाने में पुष्पेन्द्र भारद्वाज के ऑफिस के कर्मचारी ने एफ़आईआर के माध्यम से करवा दी है !

पुष्पेन्द्र भारद्वाज इस समय चुनाव में हिमाचल प्रदेश की काँगड़ा लोकसभा के दोरे में है !

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SJK News Chief Editor (SJK News)