कोटड़ी कांड के दोषियों को फांसी की सजा के फैसले का भाजयुमों ने किया स्वागत
कोटड़ी कांड पर श्रेय लेने का प्रयास कर रहे गहलोत, तत्कालीन गहलोत सरकार के कार्यकाल के दौरान न्याय मांगने पर भाजयुमो कार्यकर्ताओं के साथ हुई थी बर्बरताः- अंकित चेची
जयपुर । भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अंकित चेची ने भीलवाड़ा के कोटडी कांड में न्यायालय द्वारा दोषियों को फांसी की सजा सुनाने पर न्यायालय का धन्यवाद देते हुए फैसले को ऐतिहासिक बताया। चेची ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर आरोप लगाते हुए कहा कि आज न्यायालय के फैसले पर पूर्व सीएम गहलोत सोशल मीडिया के माध्यम से क्रेडिट लेने का प्रयास कर रहे हैं।
गहलोत शायद यह भूल गए कि कोटडी कांड उनकी कांग्रेस सरकार के समय ही हुआ था इस दौरान भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने सड़क से लेकर मुख्यमंत्री आवास तक का घेराव किया था। विरोध प्रदर्शन के दौरान गहलोत सरकार ने न्याय मांग रहे युवाओं पर लाठीचार्ज जैसी बर्बरता की, जिसके घाव अभी तक नहीं भरे। युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को न्याय के बदले झूठे मुकदमों में फंसाया गया और उन्हे प्रताड़ित करने का काम किया गया।
भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष अंकित चेची ने कहा कि पूर्व सीएम गहलोत ने जयपुर के सीरियल बम ब्लास्ट मामले में आरोपियों के खिलाफ न्यायालय में लचर पैरवी की, जिसके चलते 72 नागरिकों की हत्या के गुनहगार कोर्ट से बरी हो गए। वहीं गहलोत आज कोटड़ी कांड के दोषियों के खिलाफ न्यायालय के फैसले पर क्रेडिट लेने का प्रयास कर रहे हैं। उदयपुर के कन्हैयालाल हत्याकांड को प्रदेश की जनता अभी तक नहीं भूली है,
गहलोत सरकार ने तुष्टिकरण की नीति के चलते जयपुर में रोडरेज की घटना में मरने वाले समुदाय विशेष के युवा के परिजनों को 50 लाख का मुआवजा दिया जबकि कन्हैयालाल सुरक्षा के लिए गुहार लगाता रहा लेकिन तत्कालीन गहलोत सरकार उसे सुरक्षा नहीं दे पाई। ऐसे में गहलोत न्यायालय के फैसले पर अपना श्रेय लेने के लिए किस मुंह से आगे आ रहे है ?
What's Your Reaction?