सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने के महापौर ने दिये निर्देश
महापौर ने ली सफाई की समीक्षा बैठक
जयपुर । नगर निगम ग्रेटर महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने शुक्रवार को नगर निगम मुख्यालय पर शहर की सफाई व्यवस्था के संबंध में अधिकारियों कर्मचारियों मुख्यालय उपायुक्त एवं सीएसआई की बैठक ली।
महापौर ने सख्त लहजे में सभी सीएसआई से कहा कि शहर की सफाई व्यवस्था में सुधार हो नहीं तो लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी जोन उपायुक्त सुबह 7 से 9 फील्ड में रहे सफाई व्यवस्था का जायजा ले व आमजन से फीडबैक ले।
उन्होंने कहा कि सभी पार्क के बाहर सीएसआई एवं सफाई कर्मचारियों का नाम व मोबाइल नंबर लिखा जाए। महापौर ने संबंधित अधिकारियों से नाला सफाई की भी प्रगति जानी जिसके अंतर्गत अभी तक 715 नालों में से 663 नालों साफ किया जा चुके हैं तथा 52 नालों की सफाई होना शेष है जिस पर महापौर ने मानसून से पहले सभी नालों की सफाई के निर्देश तथा नाला सफाई के बाद मलबा उठाने के निर्देश दिए महापौर ने डोर-टू-डोर शत-प्रतिशत कचरा संग्रहण करने के निर्देश दिए साथ ही गीले व सूखे कचरे को भी पृथक पृथक करने के निर्देश दिए
बैठक में चैयरमेन एवं पार्षद श्री रामस्वरूप मीणा, रामकिशोर प्रजापत, अर्चना शर्मा, शक्ति सिंह शेखावत, सुमेर सिंह सहित निगम के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?