मस्ती की पाठशाला में बच्चें सिख रहे जिम्मेदारी के साथ स्वच्छता का पाठ

महापौर ने बच्चों को सिखाया स्वच्छता का पाठ

Jun 15, 2024 - 09:23
 0  6
मस्ती की पाठशाला में बच्चें सिख रहे जिम्मेदारी के साथ स्वच्छता का पाठ
मस्ती की पाठशाला में बच्चें सिख रहे जिम्मेदारी के साथ स्वच्छता का पाठ

जयपुर । नगर निगम ग्रेटर जयपुर द्वारा मस्ती की पाठशाला में शुक्रवार को सांगानेर जोन स्थित चल रहे समर कैम्प मस्ती की पाठशाला में डॉ. सौम्या गुर्जर ने बच्चों से संवाद किया और बच्चों को स्वच्छता का महत्व बताया।

उन्होंने मस्ती की पाठशाला में बच्चो को सिखाये गए फायर सेफ्टी एवं अन्य कौशल शिक्षा से संबंधित जुड़े विभिन्न प्रश्न पूछे, जो हाल ही में सीखे थे। बच्चों ने उत्साहपूर्वक और सही उत्तर देकर अपनी जानकारी का प्रदर्शन किया। इस सत्र में आग लगने की स्थिति में बचाव के उपायों और सावधानियों पर विशेष ध्यान दिया गया।

मस्ती की पाठशाला में महापौर ने स्वच्छता के महत्व पर बल देते हुए बच्चों को डस्टबिन के विभिन्न प्रकारों के बारे में जानकारी दी साथ ही गीला और सूखा कचरा अलग-अलग डस्टबिन में डालने की समझाईश दी और बताया कि यह प्रक्रिया शहर को स्वच्छ रखने में कितनी महत्वपूर्ण है।

इस कार्यक्रम के माध्यम से महापौर ने बच्चों को एक जिम्मेदार नागरिक बनने की प्रेरणा दी और शहर को स्वच्छ और सुरक्षित बनाने की दिशा में उनके योगदान को सराहा इसी के साथ महापौर ने बच्चों के संग डांस भी किया।

मालवीय नगर जोन के सामुदायिक केंद्र पर दिनांक 27 मई से 14 जून 2024 तक समर कैंप मस्ती की पाठशाला का आयोजन किया जिसमे लगभग 250 बच्चों ने भाग लिया इस अवधि में बच्चों को सामूहिक डंास, नुक्कड़ नाटक, गुड टच बेड टच, फायर सेफ्टी, आत्मरक्षा के गुर, waste to best, painting, प्रोजेक्टर के माध्यम से महान व्यक्तित्व की जीवनी, पौधा रोपण, पक्षियों के लिए परिण्डे इत्यादि गतिविधियॉ का आयोजन कर बच्चों को लाभान्वित किया गया। अतिरिक्त आयुक्त सीमा कुमार ने बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SJK News Chief Editor (SJK News)