शिक्षा, संस्कृति और उत्कृष्टता का संगम: जयपुर पी एम श्री केन्द्रीय विद्यालय वार्षिकोत्सव

केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक 5 जयपुर में भव्य वार्षिकोत्सव का सफल आयोजन, विद्यार्थियों और शिक्षकों ने मिलकर रंगारंग कार्यक्रमों से समां बांध दिया विद्यालय की वर्ष भर की उपलब्धियां और क्रियाकलापों का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया

Dec 20, 2024 - 20:20
Dec 21, 2024 - 12:47
 0  158
शिक्षा, संस्कृति और उत्कृष्टता का संगम: जयपुर पी एम श्री  केन्द्रीय विद्यालय  वार्षिकोत्सव
शिक्षा, संस्कृति और उत्कृष्टता का संगम: जयपुर पी एम श्री  केन्द्रीय विद्यालय  वार्षिकोत्सव
शिक्षा, संस्कृति और उत्कृष्टता का संगम: जयपुर पी एम श्री  केन्द्रीय विद्यालय  वार्षिकोत्सव
शिक्षा, संस्कृति और उत्कृष्टता का संगम: जयपुर पी एम श्री  केन्द्रीय विद्यालय  वार्षिकोत्सव

जयपुर - पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 5 जयपुर में बड़े ही धूमधाम और उमंग के साथ  वार्षिकोत्सव का आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर हमारे विद्यालय के छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों ने भाग लिया। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि,विशिष्ट और प्राचार्य का  एन सी सी और स्काउट गाइड की सलामी व पथ प्रदर्शक के साथ मंचासन करवाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत हमारे मुख्य अतिथि प्रदीप कुमार टेलर, प्राचार्य,केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक 2 द्वारा मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलनऔर पुष्प अर्पण से हुई।

प्राचार्य राघवेंद्र लालसंतानियां द्वारा मुख्य अतिथि का साफा पहनाकर स्वागत किया साथ ही मुख्य अतिथि को स्मृति चिह्न भेंट किया गया। प्राचार्य केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक 6 जी डी मीना और प्राचार्य केन्द्रीय विद्यालय,जालौर गोपाल मीना का पौधा देकर हरित स्वागत किया। विशिष्ट अतिथि  मधु सोनी को शाल ओढ़ाकर स्वागत किया गया।स्कूल प्रिंसिपल द्वारा अतिथियों का स्वागत उद्बोधन दिया गया। साथ ही विद्यालय की  वर्ष भर की उपलब्धियां और क्रियाकलापों का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।

समारोह में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिनमें नृत्य, संगीत, नाटक और अन्य प्रदर्शन शामिल थे। हमारे छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। विद्यालय के नन्हें मुन्हें नौनिहालो द्वारा शानदार नृत्य प्रस्तुत किया । भारतीय संस्कृति और पाश्चात्य संस्कृति पर हिंदी में शानदार नाटक प्रस्तुत किया गया।प्राथमिक विभाग के विद्यार्थियों द्वारा अभिनय नृत्य किया गया जिसमें बच्चों ने समा बांध दिया।अंग्रेजी नाटक ने सोशल मीडिया पर शानदार संदेश दिया  कि हमे जरूरत के हिसाब से ही सोशल मीडिया का प्रयोग करना चाहिए।

भरतनाट्यम द्वारा छात्राओं ने एक लघु नाटिका प्रस्तुत की गई।छात्राओं ने हरियाणवी और गुजराती नृत्य ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। उत्तराखंडी और राजस्थानी नृत्य ने दर्शक दीर्घा में नाचने को विवश कर दिया।योगा के द्वारा बच्चों ने हमें फिटनेस रहने का संदेश दिया। मुख्य अतिथि द्वारा बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट परिणाम लाने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र और शील्ड देकर उन्हें सम्मानित किया। साथ ही  विद्यालय के उन शिक्षकों को सम्मानित किया गया जिन्होंने शतप्रतिशत  के साथ उत्कृष्ट परिणाम दिया उन्हें  प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह दिया गया। अंत में मुख्य अतिथि ने अपने आशीर्वचन से सभी को लाभान्वित किया।

उप प्राचार्य के आर मीना द्वारा समारोह में उपस्थित अतिथि और विशिष्ट अतिथि के  साथ समारोह में प्रत्यक्ष - अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले सभी कार्यक्रम प्रभारियों और कर्मचारियों और कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले सभी विद्यार्थियों का धन्यवाद ज्ञापित किया । समारोह के अंत में राष्ट्रगान से समापन किया गया।इस दौरान सभी शिक्षकों ने अपने अपने दायित्वों का बखूबी निर्वहन किया। मंच संचालन विद्यालय के कक्षा 12 के छात्र शौर्य, छात्रा कीर्ति नारवानी,गौरांगी  और आंशिक वर्मा द्वारा किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SJK News Chief Editor (SJK News)