विधि विधान पूर्वक शिलाएं रखकर बेंक्विट हाल का शिलान्यास किया
अनुष्ठान के समापन पर इन्द्र इन्द्राणियो ने हवन कुण्डो में आहुतियां दी,असंख्यात मंत्र जाप से गुंज उठा जैन मंदिर परिसर

निवाई - सकल दिगम्बर जैन समाज के तत्वावधान में आचार्य इन्द्रनन्दी महाराज एवं मुनि निपूर्ण नन्दी महाराज श्रुतमति सुबोध मति एवं विशेष मति माताजी संध के सानिध्य में 16 दिवसीय भक्तामर महामण्डल अनुष्ठान का समापन इन्द्र इन्द्राणियो ने हवन कुण्डो में आहुतियां देकर किया गया जिसमें सेंकड़ों श्रद्धालुओं ने गाजे बाजे के साथ पूजा अर्चना की। मीडिया प्रभारी विमल जौंला एवं सुनील भाणजा ने बताया कि विधान अनुष्ठान में सोधर्म इन्द्र, धनपति कुबेर इन्द्र एवं आचार्य श्री का पादप्रक्षालन एवं शास्त्र भेंट करने का सोभाग्य सन्मति चंवरिया, श्री मति कमलेश जैन सुकुमार चंवरिया महिपाल चंवरिया,मोहित चंवरिया को सोभाग्य प्राप्त हुआ। इस दौरान पूजार्थियो द्वारा भगवान शांतिनाथ जी का अभिषेक कर शांतिधारा की।
भक्तामर विधान के समापन अवसर पर सभी इन्द्र इन्द्राणियो एवं पूजार्थियो ने भक्ति के साथ 3 काव्यों की संगीतमय पूजा अर्चना की। इस दौरान आचार्य संघ एवं पण्डित सुरेश कुमार के मंत्रोच्चार के साथ अनुष्ठान के समापन पर सभी श्रद्धालुओं ने अगर-तगर कपूर धृत धूप से विश्व शांति महायज्ञ के हवन कुण्डो में आहुतियां दी।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में आचार्य इन्द्रनन्दी महाराज बालाचार्य निपूर्ण नन्दी महाराज संध के निर्देशन में श्रद्धालुओं ने 13 मण्डप पर पूजा अर्चना करके श्री फल अर्ध्य समर्पित किए जहां संगीतकार मुकेश एण्ड पार्टी के मधुर भजनों पर इन्द्र इन्द्राणियो ने भक्ति नृत्य की प्रस्तुतियां दी।
मीडिया प्रभारी सुनील भाणजा एवं विमल जौंला ने बताया कि मंदिर परिसर में शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य शिलान्यास के रुप में सुशील नीरा जैन राहुल आरामशीन ने बेंक्विट हाल का शिलान्यास किया।
इसी प्रकार सह शिलान्यास कर्ता महेन्द्र सारसोप, प्रेमचंद गिन्दोडी रामपाल चंवरिया सन्मति चंवरिया, राजेन्द्र बगड़ी, सुभाष चंवरिया, अशोक डारडा, सत्यनारायण मोठूका, ओमप्रकाश महेन्द्र चंवरिया, कजोड़मल सेदरिया, पदमचंद सांवलिया, महावीर प्रसाद माधोराजपुरा, सुरेश चन्द्र रामनगर, लल्लू लाल ललवाडी़, चेतन जैन शिवाड़, उमेश कुमार मित्रपूरा एवं स्वर्ण शिला मुकेश बनेठा, सुरेश चन्द महेन्द्र कुमार भाणजा, पदमचंद बनेठा, ज्ञानचंद जैन, सहित अनेक लोगों ने नींव की शिलाएं रखीं।
कार्यक्रम का संचालन विष्णु बोहरा ने किया। मीडिया प्रभारी विमल जौंला एवं सुनील भाणजा ने बताया कि शिलान्यास कार्यक्रम में पुण्यार्जक परिवारों ने रजत शिला, स्वस्तिक से परिपूर्ण स्वर्ण शिला रखकर विधि विधान पूर्वक विद्वानों के मार्गदर्शन में शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें समाज के हजारों श्रावक एवं श्राविकाएं उपस्थित थे।
इन्होंने लिया भाग - सुशील जैन पाईप वाले, राजेश गिन्दोडी़, सुरेश कुमार माधोराजपुरा, रामपाल चंवरिया, विष्णु बोहरा, हुकमचंद जैन, गोपाल कठमाणा, महेश मोठूका, महावीर प्रसाद छाबड़ा, सुशील गिन्दोडी़, शंभु कठमाणा, शिखरचंद सिरस, पारसमल सिरस, अनिल भाणजा, डाक्टर राहुल जैन, सुनील भाणजा, नवरत्न टोंग्या, हितेश छाबड़ा, विमल जौंला, बंटी झांझरी, बंटी कठमाणा, प्रेमचंद सोगानी, सोभागमल सोगानी, पदमचंद पीपलू, देवेन्द्र आंडरा, अक्षांत बड़ागांव, त्रिलोक रजवास, राकेश संधी, विनय झांझरी, नरेंद्र बुकसेलर, अतुल ठोलिया, विमल सोगानी ताराचंद भाणजा, सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






