वासुपुज्य ज्ञान कल्याणक समारोह मनाया
आचार्य नवीन नंदी गुरुदेव के सानिंध्य मे "दहमीं कलां मे हुआ आयोजन

बगरू : आचार्य श्री नवीननंदीजी मुनिराज सानिध्य में प्राचीन ऋषभ देव दिगंबर जैन मंदिर दहमीं कलां, बगरू मैं तीर्थंकर वासुपुज्य भगवान् का ज्ञान कल्याणक महोत्सव मनाया गया।
मंत्री प्रमोद बाकलीवाल व संगठन मंत्री गौरव जैन ने बताया इस शुभ अवसर पर प्रातः 7.00 पंचामृत् अभिषेक शांति धारा से कार्यक्रम की शुरु आत हुई।
कार्यक्रम मे जिन बिंब का अभिषेक गुलाब पुष्प, जल, फूलों, दुग्ध, दही केसर आम अनार रस नारियल पानी से किया गया।
आज श्री पारस चंद जी बाकलीवाल की पुण्यतिथी पर विशेष महाशांतिधारा का आयोजन हुआ ।
बाद में नवरात्रि पर्व पर शुक्रवार को महादेवी का महाअभिषेक अलंकार पूजन आचार्य श्री नवीननंदी मुनिराज के सानिध्य में संपन्न हुई
कार्यक्रम में प्रमोद बाकलीवाल, मनीष छाबड़ा, सुनील कल्याणी,वैभव नेवले ,दिशा पाण्डेय को सम्मिलित हुए।
What's Your Reaction?






