मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

पिकअप से डेढ़ करोड़ रुपये करीब कीमत का 987 किलोग्राम डोडाचूरा जब्त एस्कॉर्ट करता बाईक चालक गिरफ्तार

Jun 29, 2024 - 23:24
 0  3
मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

जयपुर/चित्तौड़गढ़ । जिले की बस्सी थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए शनिवार को मायरा घाटा क्षेत्र में नाकाबंदी के दौरान एक पिकअप से 49 कट्टों मे भरा 987 किलो 600 ग्राम अफीम डोडाचुरा जब्त किया हैं। पिकअप की एस्कोर्टिंग करते एक बाईक चालक को गिरफ्तार कर बाईक भी जब्त की हैं।      
       पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम व धरपकड़ के लिए सभी एसएचओ व डीएसटी को निर्देश दिए गए। इसी क्रम मे एएसपी चित्तौड़गढ़ परबत सिह व डीएसपी ग्रामीण शिवप्रकाश टेलर के पर्यवेक्षण में एसएचओ बस्सी जयेश पाटीदार मय जाप्ता द्वारा मायरा घाटा पर नाकाबन्दी की जा रही थी।  
    इसी दौराने एक बाइक सवार पुलिस कर्मियों को नाकाबन्दी करता हुआ देख मोबाइल से बात करता हुआ नजर आने पर टीम ने उसे रूकवाया। पूछताछ में सवार ने घबराकर बताया कि गांगा जी का खेडा निवासी हेमजी जाट ने उनकी पिकअप की एस्कोर्ट कर लाने के लिए भेजा, जिसको वह एस्कोर्ट कर लेकर आ रहा था जो उसके पीछे पीछे आ रही है। 
      इसी दौरान पीछे से एक पिकअप आती नजर आई, जिसका चालक घुमाव पर घुमते ही थानाधिकारी व पुलिस जाप्ता एवं मोटरसाईकिल चालक को रूकवाया हुआ देखकर नाकाबन्दी स्थल से कुछ दुरी पहले पिकअप को छोडकर जंगल में भाग गया । डोडाचूरा से भरी पिकअप की तलाशी में 49 कटटो मे भरा 987 किलो 600 ग्राम अफीम डोडाचुरा पाया गया।
     एस्कोर्ट कर रहे बाईक सवार आरोपी धाकड मौहल्ला सेती थाना सदर चितौडगढ निवासी राहुल धाकड़ पुत्र नानालाल को गिरफ्तार कर अवैध डोडाचूरा, पिकअप व मोटर साईकिल को जब्त किया गया है। मामले में अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है। इस कार्रवाई में बस्सी थाने के कांस्टेबल नारायण लाल व अनिल कुमार की विशेष भुमिका रही।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SJK News Chief Editor (SJK News)