तस्कर गिरोह के 4-4 हजार रुपये इनामी दो तस्कर गिरफ्तार
ऑपरेशन नश्वर के तहत कोटा शहर की रेलवे कोलोनी थाना पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई 2167 किलो डोडा-चूरा तस्करी में तस्कर गिरोह के 4-4 हजार रुपये इनामी दो तस्कर गिरफ्तार

जयपुर/कोटा,। कोटा शहर की रेलवे कॉलोनी पुलिस ने ऑपरेशन नश्वर के तहत बड़ी कार्रवाई कर 2 हजार 167 किलो डोडा चूरा तस्करी मामले में गिरोह के 4-4 हजार रुपये इनामी दो तस्कर रमेश चन्द गुर्जर पुत्र रघुनाथ (35) एवं सांवर लाल उर्फ सांवरा गुर्जर पुत्र बाबु लाल (36) निवासी अमरकुआं थाना रानपुर कोटा शहर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
सिटी एसपी डॉ अमृता दुहन ने बताया कि 23 फरवरी,2024 को आरकेपुरम थाना पुलिस ने रावतभाटा रोङ पर नाकाबन्दी में दो लोडिंग वाहनों से 56 प्याज के भरे हुए कट्टों के नीचे बोरों में छुपा कर रखा 2167 किलो डोडा चूरा जब्त किया था। मौके से आरोपी फरार हो गये। अनुसधान के दौरान 29 अगस्त 2024 को पुलिस ने आरोपी कालू गुर्जर (38) निवासी अजमेर हाल रानपुर कोटा शहर को नागौर के डेगाना से गिरफ्तार किया जो गाँव भगतपुरा गौशाला थाना खुनखुना में मजदूरी कर रहा था।
घटना में फरार आरोपी विकास पोरवाल उर्फ रिंकू, राहुल मेघवाल, रमेश गुर्जर और सांवरा गुर्जर पर चार - चार हजार रुपये का इनाम घोषित किया। तलाश के दौरान 25 जनवरी को आरोपी विकास पोरवाल उर्फ रिंकू व राहुल मेघवाल निवासी कुकडेश्वर जिला नीमच मध्यप्रदेश को नीमच से गिरफ्तार किया गया था। इसी क्रम में अन्य वांछित मुलज़िमों की गिरफ्तारी एवं धरपकड के लिए विभिन्न टीमों का गठन किया गया।
गठित टीम द्वारा कडी मेहनत व लगन से काम करते हुए मुखबिरी, आसूचना संकलन, तकनीकी सहायता व पुराने अनुभव के आधार पर मामले में आरोपी रमेश चन्द गुर्जर को बुधवार व सांवरलाल उर्फ सांवरा गुर्जर को आज गुरुवार को कोटा से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इन चारों आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर 3 फरवरी तक रिमाण्ड पर लिया है। जिनसे गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में विस्तृत एवं गहन अनुसंधान जारी है।
झालावाड़ जिले में थाना पिडावा पुलिस की नकली करेन्सी के विरूद्ध कार्रवाई
जयपुर/झालावाड़ । जिले की थाना पिडावा पुलिस ने नकली करेंसी के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई कर 1 लाख रुपये के जाली नोट बरामद कर आरोपी श्याम सिह पुत्र कन्ही राम सौध्या राजपुत (30) निवासी चन्द्र पुरा थाना मिश्रोली झालावाड को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने 500-500 के रूप में 200 जाली नोट बरामद किए हैं।
एसपी ऋचा तोमर ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर जिले में अवैध गतिविधियों की रोकथाम एवं आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया हुआ है। अभियान के तहत् मादक पदार्थ तस्करों पर लगाम लगाने व अवैध कार्यों पर प्रभावी कार्रवाई करने के लिऐ जिले के सभी थानाधिकारियों को टास्क दिये गये है। जिसके तहत् थाना पिड़ावा पुलिस द्वारा निगरानी की जा रही थी।
इसी दौरान गुरुवार को गश्त के दौरान टीम को नकली नोटो की सूचना मिली थी, इस पर एएसपी चिरंजी लाल मीना के निर्देशन व सीओ सुनिल कुमार के सुपरविजन एवं एसएचओ पिड़ावा सुरेश कुमार गुर्जर द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना पिड़ावा टीम ने हेमडा डोला रोड़ से आरोपी श्याम सिंह को पकड़ा।
इसके पाया से पुलिस टीम ने 500-500 सौ रूपयो के 200 नकली नोट कुल 1,00,000 रुपये राशि के नकली नोट बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। राशि बरामद कर आरोपी के विरुद्ध थाना पिडावा पर प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया गया, जिससे अनुसंधान जारी है। इस कार्रवाई में कांस्टेबल हेमराज, सांवरिया एवं हरदयाल की विशेष भूमिका रही। टीम में एसएचओ सुरेश कुमार के साथ एएसआई रईस मोहम्मद भी शामिल थे।
What's Your Reaction?






