पदम प्रभु जी की आराधना से आपका कल्याण निश्चित: आचार्य चैत्य सागर

मानसरोवर स्थित वरुण पथ दिगंबर जैन मंदिर में आचार्य श्रवांग भूषण चैत्य सागर जी महाराज के पावन आशीर्वाद एवं सानिध्य में वार्षिक उत्सव

Feb 15, 2025 - 19:58
 0  100
पदम प्रभु जी की आराधना से आपका कल्याण निश्चित: आचार्य चैत्य सागर
पदम प्रभु जी की आराधना से आपका कल्याण निश्चित: आचार्य चैत्य सागर

जयपुर : मानसरोवर स्थित वरुण पथ दिगंबर जैन मंदिर में आचार्य श्रवांग भूषण चैत्य सागर जी महाराज के पावन आशीर्वाद एवं सानिध्य में वार्षिक उत्सव दिनांक 15 , फरवरी 2025 एवं 16 फरवरी 2025 को मनाया जा रहा है 

समाज समिति के अध्यक्ष एमपी जैन ने बताया कि आचार्य चैत्य सागर जी महाराज ने कहा कि मानसरोवर की पावन धरा पर आज हुए इस इस ऐतिहासिक आयोजन में सम्मिलित होने वाले प्रत्येक जीव पुण्य की प्राप्ति होना निश्चित है क्योंकि आपके समाज द्वारा एक ही दिन में किए जा रहे हैं इतने कार्यों से समाज का लाभान्वित होना निश्चित है आपके भविष्य को लेकर जो भी शंकाएं , बाधाएं आपके जीवन में आ रही थी आज उनका पूर्ण रूप से निदान हो गया है इसके लिए आपकी समाज समिति के साथ-साथ समाज का प्रत्येक व्यक्ति बधाई का पात्र है क्योंकि इन मांगलिक कार्यों का सीधा असर आपके जीवन को आपके जीवन की चर्या को प्रभावित करेगा और सफलताएं आपके कदम चूमेगी मंदिर की में जो भी अविनय हो रहे थे आज पूर्ण रूप से उनका निदान हो गया है जल्दी ही समिति द्वारा पूर्ण रूप से इन सभी बाधाओं का समाधान कर दिया जाएगा मेरा मानसरोवर समाज के प्रत्येक व्यक्ति को पूर्ण रूप से खूब-खूब आशीर्वाद आप इसी प्रकार सामाजिक कार्यक्रमों में धार्मिक कार्यक्रमों में अपनी सहभागिता बनाए रखें

 प्रचार संयोजक विनेश सोगानी ने बताया कि15 फरवरी 2025 को प्रातः 7:00 बजे आचार्य श्री के पावन सानिध्य में डॉ सुनील एवं डॉ रश्मि जैन के द्वारा झंडारोहण किया गया। उसके बाद फ्रंट एलिवेशन एवं वैदियो का शिलान्यास किया गया। फ्रंट एलिवेशन के पुण्यार्जक परिवार संजय श्रीमती शीला काला , शक्ति काला, मंदिर जी में बनने वाली नवीन वेदियों के पुण्यार्जक फूलचंद संजय उषा छाबड़ा, श्रीमती सुशीला टोंग्या ने किया इसके पश्चात पदम प्रभु विधान आयोजित किया गया जिसके सोधर्म इंद्र श्रीमान पूरणमल श्रीमती ललिता देवी अनोपडा कुबेर इंद्र कांता देवी मुकेश अनीता बडजात्या लालसोट वाले पूज्य गुरुदेव के पाद पक्षालन एवं शास्त्र भेंट करने का सौभाग्य अनिल श्रीमती कुसुम दीवान परिवार को प्राप्त हुआ एवं सायंकालीन कार्यक्रमों की श्रृंखला में आरती सजाओ प्रतियोगिता ,हाऊजी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदीप ममता जैन, कृष्णा, पारुल, प्रियंका जैन शामिल हुए कार्यक्रम में सभी विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए गए 

कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों का तिलक एवं माल्यार्पण कर स्वागत अध्यक्ष एमपी जैन, मंत्री ज्ञान बिलाला कोषाध्यक्ष कैलाश सेठी ,राजेंद्र सोनी, विनेश सोगानी,अनिल दीवान, गिरीश जैन, पदमचंद जैन भरतपुर, अजीत जैन बी ओ बी,चंद्रकांता छाबड़ा, सुशील टोंग्या ,अंजू जैन, प्रीति सोगानी, अर्चना सोनी, सुधा बिलाला, उषा झांझरी द्वारा किया गया 

समाज समिति के मंत्री ज्ञान बिलालाने बताया कि16 फरवरी 2025 को परम पूज्य गुरुदेव के सानिध्य में सभी वैदियौ में श्री जी का अभिषेक एवं शांति धारा कर पदम प्रभु भगवान का मोक्ष लड्डू चढ़ाया जावेगा । इसके प्रमुख पुण्यार्जक श्रीमान सुरेश जी श्रीमती कनक लता जी जैन बांदीकुई वाले श्रीमान तेज जी श्रीमती रीना जी लुहाड़िया, श्री राजेंद्र श्रीमती उषा झांझरी, श्री सुनील जी श्रीमती सुनीता गोधा परिवार को प्राप्त हुआ है तत्पश्चात समाज द्वारा मानस्तमभ पर विराजमान चारों प्रतिमाओ का इंद्रो द्वारा दूध से अभिषेक एवं शांति धारा कि जाएगी ।

उसके बाद आचार्य श्री के मंगल प्रवचन होंगे उसके बाद समस्त वरुण पथ जैन समाज की सामूहिक गोठ होगी।सभी कार्यक्रमों का संचालन जयपुर के प्रतिष्ठित प्रतिष्ठाचार्य पंडित प्रदुम्न शास्त्री जी के द्वारा किया गया 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SJK News Chief Editor (SJK News)