कृष्णा इण्टरनेशनल स्कूल में हुआ मातृ दिवस का आयोजन

कृष्णा इण्टरनेशनल स्कूल में हुआ मातृ दिवस का आयोजन

May 13, 2024 - 18:41
 0  7
कृष्णा इण्टरनेशनल स्कूल में हुआ मातृ दिवस का आयोजन

अलीगढ़ ( एडवोकेट शिवानी जैन ) - कृष्णा इण्टरनेशनल स्कूल में अन्तरर्राष्ट्रीय मातृ दिवस मनाया गया । इस अवसर पर विशेष प्रातः कालीन सभा के पश्चात् विद्यालय ऑडीटोरियम में मातृ दिवस के कार्यक्रम का आयोजन किया गया |

इस वर्ष मातृ दिवस की थीम माताओं के स्वास्थ्य के महत्व पर आधारित थी । यहां पर प्रारम्भ में विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक प्रवीन अग्रवाल ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित किया । पुनः अपने भाषण में मातृ दिवस के आयोजन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि पश्चिमी वर्जीनिया में एनाजार्विस द्वारा समस्त माताओं तथा |

मातृत्व के लिए विशेष तौर पर पारिवारिक एवं उनके आपसी सम्बन्धों को सम्मान देने के लिए वर्ष 1914 माह मई में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया था , तब से दुनिया भर में प्रत्येक वर्ष मई माह के द्वितीय रविवार को मातृ दिवस मनाया जाता है । इस अवसर पर विद्यालय ऑडीटोरियम में अभिभावकों के समक्ष नन्ने - मुन्ने बच्चों की विभिन्न प्रस्तुतियाँ आयोजित हुई जिसने अभिभावकों का मन मोह लिया ।

 इस दौरान सर्वप्रथम प्ले ग्रुप , नर्सरी व केजी कक्षा के बच्चों ने माँ मेरी माँ .. गाने पर नृत्य प्रस्तुत किया जिससे अभिभावक प्रफ्फुलित हो गये । इसके बाद नर्सरी व केजी के बच्चों ने अभिभावकों को मैं निकला गड्डी लेकर . गाने पर नृत्य करते हुये झूमने पर मजबूर कर दिया । उसके बाद कक्षा एक और दो के बच्चों ने अपनी - अपनी प्रस्तुतियों से अभिभावकों की तालियों बटोरी । तत्पश्चात् कक्षा एक और दो के बच्चों मैं इतना बुरा हूँ मैं माँ , मेरी .. गाना सुनाकर सभी माताओं को भावुक कर दिया ।

कार्यक्रम के अन्त में विद्यालय प्रधानाचार्या नंदिनी सिंह ने मातृ दिवस पर माताओं के स्वास्थ्य को लेकर विशेष सुझाव दिये तथा वर्तमान समय में स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की आवश्यकता समझायी ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SJK News Chief Editor (SJK News)