235 लोगों ने ग्रहण की भाजपा की सदस्यता
गंगापुर सिटी से प्रत्याशी रहे सी.एल सैनी, सनातन पार्टी से जयपुर शहर लोकसभा प्रत्याशी नरेन्द्र शर्मा, आईपीएस रूप सिंह मीणा सहित 235 लोगों ने ग्रहण की भाजपा की सदस्यता
जयपुर । भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनकल्याणकारी नीतियों और अंत्योदय की भावना पर विश्वास जताते हुए आज विभिन्न राजनैतिक दलों, सामाजिक संगठनों और सेवानिवृत प्रशासनिक अधिकारियों सहित कुल 235 लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।
इस दौरान ज्वाइनिंग कमेटी के संयोजक अरूण चतुर्वेदी, पूर्व मंत्री प्रभुलाल सैनी और भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष नारायण पंचारिया ने पूर्व प्रत्याशी गंगापुर सिटी सी. एल सैनी, रिटायर्ड आईपीएस रूप सिंह मीणा, रिटायर्ड एयर कमाडोर अजय सिंघल, शिवराज सिंह, प्रदेशाध्यक्ष तमरावती राजपूत सभा, नरेंद्र शर्मा प्रत्याशी जयपुर शहर लोकसभा 2024 राष्ट्रीय सनातन पार्टी, सुभाष जोशी, भूपेश सिंह राजावत, सुशील जैन प्रदेश सचिव यूथ कांग्रेस, शिव सिंह पालावत, राजेंद्र शर्मा रिटायर्ड डिप्टी डायरेक्टर डीएलबी, रूपेश कांत व्यास, दीपक सिंह नरूका, रवि शर्मा, रिंकू अग्रवाल, जगदीश नारायण रेगर पूर्व प्रधान चाकसू, नवीन शर्मा और कंचन जांगिड़ को भाजपा का दुपट्टा पहनाकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराई।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ज्वाइनिंग कमेटी के संयोजक अरूण चतुर्वेदी ने कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ऐतिहासिक कार्य हुए हैं। आज भाजपा के प्रति देश के सभी वर्गों मंे एक संतोष और विश्वास का भाव है। पीएम मोदी के अंत्योदय के भाव ने समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति के जीवन को सरल बनाया है। राजनैतिक दलों और सामाजिक संगठनों से आकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वाले सभी लोगों का भाजपा में स्वागत है।
What's Your Reaction?