10 हजार का इनामी डकैत बच्चू सिंह गुर्जर गिरफ्तार
करौली जिले में मासलपुर थाना पुलिस की कार्रवाई डकैत केशव गुर्जर गैंग के सक्रिय बदमाशों में था शामिल, थाना स्तर पर टॉप टेन वांटेड की सूची में शुमार
जयपुर/करौली । करौली जिले की मासलपुर थाना पुलिस की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 3 साल से फरार चल रहे 10 हजार रुपये के इनामी बदमाश बच्चू सिंह गुर्जर पुत्र बलवीर निवासी सकरघटा थाना मासलपुर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार डकैत थाना मासलपुर का टॉप 10 में वांटेड होने के साथ डकैत केशव गुर्जर गैंग का सक्रिय सदस्य रहा है।
एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि थाना मासलपुर में दर्ज दो अलग-अलग मामलों में आरोपी की लंबे समय से पुलिस को तलाश थी। पहला मामला 11 अप्रैल 2021 का है। डकैत केशव गुर्जर, उसका जीजा महेंद्र एवं बच्चू सिंह वगैरा 15-16 डकैत गांव भूरा खेड़ा निवासी दरब सिंह के घर का गेट तोड़कर घुस गए और फायरिंग करने लगे। इन्होंने दरब सिंह के साथ मारपीट कर दोनों हाथ तोड़ दिए और दरब सिंह की पत्नी अमरवती को घसीट कर फायरिंग करते हुए जंगल की तरफ ले गए थे।
दूसरा मामला 17 फरवरी 2023 का है। डकैत बच्चू सिंह का फत्ते पुत्र सोना से पुराने विवाद चल रहा था। घटना के रोज फत्ते खेत की रखवाली के लिए रात करीब 8:00 बजे गया था। सुबह घर वालों ने देखा तो फत्ते वहां नहीं था। परिजनों ने अपहरण का शक बच्चू व उसके साथियों पर लगाया था क्योंकि इससे पहले भी बच्चू ऐसी घटना को अंजाम दे चुका था।
एसपी उपाध्याय ने बताया कि लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एसएचओ नीरज कुमार शर्मा के नेतृत्व में टीम गठित की गई। गठित टीम आरोपी की छिपने के स्थान पर लगातार दबिश दे रही थी। इसी दौरान कांस्टेबल राजेश कुमार को सूचना मिली कि बच्चू सिंह गुर्जर भोजपुर के पास सागर की पार पर भैरव बाबा मंदिर पर आ रहा है।
सूचना पर एसएचओ नीरज कुमार के नेतृत्व में गठित हैड कांस्टेबल गजराज सिंह, परमजीत सिंह, कांस्टेबल राजेश, विक्रम सिंह, सतराम, वीरेंद्र सिंह एवं राजेश 1058 की टीम द्वारा इलाके की घेराबंदी कर ₹10 हजार के इनामी डकैत बच्चू सिंह गुर्जर को डिटेन कर लिया। जिसे पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया।
What's Your Reaction?