साइबर थाना पुलिस ने साइबर ठगी की पूरी रकम कराई रिफंड

शिक्षक को स्कैमर ने क्रेडिट कार्ड ब्लॉक करवाने के लिए भेजा था लिंक, क्लिक करते ही 59 हजार खाते से निकल गये

Jun 8, 2024 - 17:30
 0  4

जयपुर/झालावाड़ । क्रेडिट कार्ड ब्लॉक करवाने का लिंक भेज कर एक शिक्षक से 59368 रुपए की साइबर ठगी के मामले में जिले की साइबर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर पीड़ित के खाते से स्कैमर द्वारा निकाली गई संपूर्ण राशि रिकवर कर पुनः उनके क्रेडिट कार्ड अकाउंट में रिफंड करवा दी है।

एसपी ऋचा तोमर ने बताया कि 4 जून को रामपुरिया निवासी पीड़ित शिक्षक ने थाना साइबर पर रिपोर्ट दी कि 2 वर्ष पहले उसने एसबीआई बैंक का क्रेडिट कार्ड इश्यू करवाया था, जिसकी लिमिट ₹60 हजार है। 3 जून को उसके मोबाइल नम्बर पर दो अलग-अलग अज्ञात नंबरों से कॉल आया। कॉल करने वाले ने अपने आप को क्रेडिट कार्ड के कस्टमर केयर टीम का सपोर्ट मेंबर बताया। जिसने उपयोग नहीं किए जाने पर कार्ड ब्लॉक करवाने की प्रक्रिया फॉलो किए जाने के लिए एक लिंक भेजा।

कार्ड ब्लॉक करवाने की जरूरत होने पर उसने विश्वास में आकर लिंक को क्लिक कर सारी डिटेल भर दी। इसके बाद उसके मोबाइल पर 59368.80 रुपए डेबिट होने का मैसेज मिला। रिपोर्ट पर एडिशनल एसपी चिरंजी लाल मीणा के निर्देशन एवं साइबर थाना में डीएसपी ओमप्रकाश चांदोलिया ने पीड़ित शिक्षक से कार्ड संबंधी संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर तकनीकी विश्लेषण किया।

साइबर ठगों ने इस राशि को आगे ट्रांसफर कर दिया था। इस पर टीम ने निरंतर मॉनिटरिंग व फॉलोअप किया। संबंधित फाइनेंशियल एजेंसी द्वारा संपूर्ण राशि रिकवर कर पीड़ित शिक्षक के क्रेडिट कार्ड अकाउंट में गुरुवार को रिफंड कर दिया। इस कार्रवाई में हेड कांस्टेबल कैलाश चंद की विशेष भूमिका रही।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SJK News Chief Editor (SJK News)