सात साइबर ठगों को किया गिरफ्तार

करौली जिले में थाना सपोटरा पुलिस की कार्रवाई 12 स्मार्टफोन जप्त

May 21, 2024 - 01:10
 0  6
सात साइबर ठगों को किया गिरफ्तार

जयपुर/करौली । थाना सपोटरा पुलिस की टीम ने रविवार को गश्त के दौरान जाखौदा रोड़ पुलिया के पास साइबर ठगी की वारदात के लिए चैट व बातचीत कर रहे सात साइबर ठगों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त 12 मोबाइल जप्त किए हैं। गिरफ्तार आरोपी सोशल मीडिया पर अश्लील चैट, मैसेज, वीडियो भेज व अन्य तरीकों से सेक्सटॉर्शन कर ठगी किया करते हैं।

      एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि गिरफ्तार सभी आरोपी धारा सिंह मीना पुत्र रघुवीर (26), टीकाराम मीना पुत्र भरत लाल (23), लव कुश मीना पुत्र कमलेश (20), भूर सिंह मीना पुत्र कमलेश (21), सोनू मीना पुत्र मंटू (20), सौरभ मीना पुत्र जगदीश एवं दीपक मीना पुत्र हेमराज (19) थाना क्षेत्र के रानीपुरा गांव के रहने वाले हैं।

      रविवार को मुखबिर की सूचना पर एसएचओ अनिल कुमार गौतम एवं एएसआई भवानी सिंह मय टीम के जाखौदा रोड पुलिया पर पहुंचे। जहां 7 व्यक्ति मोबाइल पर चैट व बातचीत करते हुए दिखाई दिए। इनके पास मिले स्मार्टफोन को पुलिस ने चेक किया तो फर्जी व्हाट्सएप पर फेसबुक अकाउंट से संपर्क कर अश्लील चैट, मैसेज, अश्लील वीडियो भेज एवं अन्य तरीकों से सेक्सटॉर्शन कर ठगी करना व दूसरे के नाम पते की फर्जी सिम व बैंक अकाउंट में ठगी के रुपए डलवाना पाया गया।

      गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना सपोटरा पर आईपीसी व आईटी एक्ट में मुकदमा किया गया। मामले का अग्रिम अनुसंधान थाना कैला देवी द्वारा किया जा रहा है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर चार दिन के रिमांड पर लिया गया है। जिनसे साइबर ठगी की बड़ी वारदात खुलने की पूरी संभावना है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SJK News Chief Editor (SJK News)