साइबर ठग गिरोह का आरोपी गिरफ्तार
25 हजार रुपये इनामी 3 साल से चल रहा था फरार, टॉप 10 वांटेड में है शुमार
जयपुर/करौली । करौली जिले की हिंडौन सिटी थाना पुलिस की टीम ने साइबर ठगी के मामले में 3 साल से फरार चल रहे 25 हजार के इनामी अभियुक्त भूर सिंह गुर्जर पुत्र लाल हंस निवासी कंजौली थाना बालघाट जिला गंगापुर सिटी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी थाना स्तर पर टॉप 10 सक्रिय अपराधियों की श्रेणी में शुमार है।
एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि 4 दिसंबर 2021 को हिंडौन सिटी थाना पुलिस की टीम ने जुबेर खान निवासी थाना सीकरी, उमर खान निवासी थाना गोपालगढ़ एवं जीवन गुर्जर निवासी कंजौली थाना बालघाट को गिरफ्तार कर अलग-अलग बैंकों के 12 एटीएम कार्ड, चार मोबाइल एवं 8 सिम कार्ड बरामद किए थे। इसी मामले में पूर्व में गिरोह के अन्य दूसरे सदस्य राजेश गुर्जर, प्रेम गुर्जर, मजहर खान, मंसार खान, लोकेश गुर्जर एवं भूपेंद्र गुर्जर को गिरफ्तार किया जा चुका है।
एसपी उपाध्याय ने बताया कि यह गिरोह एटीएम बदलकर एवं फेसबुक हैक कर ऑनलाइन ठगी किया करते हैं। इस गिरोह का सदस्य भूर सिंह काफी प्रयासों के बाद भी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ रहा था। जिसकी गिरफ्तारी के लिए उनके कार्यालय से 25 हजार का नाम घोषित किया गया।
एसपी ने बताया कि वांछित अपराधियों की धर पकड़ के लिए चलाए जा रहे 100 दिवसीय अभियान के अंतर्गत आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एसएचओ हरलाल के नेतृत्व में गठित की गई। टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर देवलेन मोड हिंडौन सिटी से दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया।
What's Your Reaction?