5 किलो 688 ग्राम अवैध अफीम के साथ एमपी के दो तस्कर गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़ जिले में थाना कोतवाली निम्बाहेड़ा पुलिस की कार्रवाई

Mar 24, 2025 - 20:55
 0  15
5 किलो 688 ग्राम अवैध अफीम के साथ एमपी के दो तस्कर गिरफ्तार

जयपुर । चित्तौड़गढ़ जिले की कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने रविवार को एमपी राजस्थान बॉर्डर की जलिया चैक पोस्ट पर नाकाबंदी के दौरान एक बाईक पर सवार दो व्यक्तियों अरूण सिह पुत्र विक्रम सिह (20) जीवन सिह पुत्र ईश्वर सिह (46) निवासी बोरदिया खुर्द थाना नीमच सीटी मध्यप्रदेश के कब्जे से 5 किलो 688 ग्राम अवैध अफीम जब्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

एसपी सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम व धरपकड़ कार्रवाई के तहत एएसपी सरिता सिंह के निर्देशन व डीएसपी निम्बाहेड़ा बद्री लाल राव व एसएचओ राम सुमेर के सुपर विजन में रविवार को थाना इंचार्ज कन्हैया लाल उप निरीक्षक व टीम हैड कांस्टेबल हरविन्दर सिंह, कांस्टेबल रणजीत, राकेश, विजय सिंह, रामकेश, विरेन्द्र सिह व सरिया राम के नीमच- चितौड़गढ़ हाईवे रोड जलिया चेक पोस्ट पर नाकाबंदी की जा रही थी। 

नाकाबंदी के दौराने नीमच की तरफ से एक मोटर साईकिल आई। जिसे रूकवाने का प्रयास किया गया तो चालक ने यूटर्न कर भागने का प्रयास किया, जिसे घेर कर बड़ी मुश्किल से रूकवाया गया। इनके पास मिले बैग की तलाशी ली गई तो उसमें रखी 06 प्लास्टिक की थैलियो से 5 किलो 688 ग्राम अफीम मिली। 
     उक्त अवैध अफीम व मोटर साईकिल जब्त कर दोनों आरोपियों अरूण सिह व जीवन सिह को गिरफतार किया जाकर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SJK News Chief Editor (SJK News)