श्रमण संस्कृति संस्कार शिक्षण शिविर प्रारंभ
श्री दिगंबर जैन महिला महासभा की पहल
जयपुर - वरुण पथ मानसरोवर स्थित श्री दिगंबर जैन मंदिर में ग्रीष्मकालीन धार्मिक संस्कार शिक्षण शिविर का आयोजन दिनांक 15 से 30 मई 2024 तक श्री दिगंबर जैन महिला महासभा राजस्थान अचंल के महिला संभाग मानसरोवर द्वारा आयोजित की जा रही है, जिसका उद्घाटन निर्मल, भंवरी काला, सुनील –अनीता गंगवाल ने दीप प्रज्वलन कर किया, इससे पूर्व भगवान महावीर के चित्र अनावरण मानक चंद, कांता देवी, मुकेश– अनीता बड़जात्या व कार्यक्रम के पुण्यार्जक चंदा देवी, महेंद्र कासलीवाल बांदीकुई व सतीश मंजू कासलीवाल ने किया।
मंत्री अनिता लुहाड़िया व कोषाध्यक्ष बबीता पाटनी ने बताया इसमें सांगानेर छात्रावास की विदुषी शिक्षिका रिया जैन, पायल जैन के साथ अर्पणा ठोलिया व मीनू गोधा का तिलक व माला पहनाकर स्वागत किया|
परामर्शक हीरामणि छाबड़ा ने बताया इस कार्यक्रम के संयोजिका अंजू जैन, कृष्णा जैन, रजनी गोधा, निधि लुहाड़िया,अनूप पांड्या है।
कार्याध्यक्ष अंजू जैन ने बताया इस कार्यक्रम में मंदिर अध्यक्ष एमपी जैन, ज्ञान बिलाला, जे के जैन, राजेंद्र सोनी, प्रमोद गंगवाल, सुनील गंगवाल, सतीश कासलीवाल महिला मंडल अध्यक्षा सुशीला टोंग्या, संध्या जैन, उषा छाबड़ा, अंजलि बोहरा, आशा गोधा व समाज के गणमान्य महानुभाव उपस्थित थे। कार्यक्रम का मंच संचालन रजनी लुहाड़िया ने किया।
What's Your Reaction?