राह चलती महिलाओं के मंगलसूत्र व कानों के टॉप्स तोड़ने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश

कोटा जिले में थाना दादाबाड़ी पुलिस की कार्रवाई दो शातिर बदमाश बापर्दा गिरफ्तार, कोटा शहर, बूंदी व भीलवाड़ा में पांच वारदात करना कबूला

Aug 30, 2024 - 23:07
 0  9
राह चलती महिलाओं के मंगलसूत्र व कानों के टॉप्स तोड़ने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश

जयपुर/कोटा । कोटा जिले की दादाबाड़ी थाना पुलिस की टीम ने महंगा नशा व महंगे शौक पूरा करने के लिए राह चलती महिलाओं के मंगलसूत्र व कानों के टॉप तोड़ने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर दो शातिर बदमाशों को बापर्दा गिरफ्तार किया है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने कोटा शहर व भीलवाड़ा में 2-2 और बूंदी में एक वारदात करना स्वीकार किया है।
      सिटी एसपी डॉ अमृता दुहन ने बताया कि 28 जुलाई को शिवपुरा निवासी रामजानकी बाई ने रिपोर्ट दी कि आज दिन में 2:30 बजे आरएसी गेट के सामने वाली गली में बाइक पर आए दो व्यक्ति उसके कानों के टॉप्स तोड़ कर भाग गए हैं। ऐसी घटनाओं की रोकथाम एवं आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार सैनी व सीओ राजेश कुमार टेलर के सुपरविजन एवं एसएचओ नरेश कुमार मीणा के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।
      गठित टीम द्वारा पूर्व में संपत्ति संबंधित चालानशुदा अपराधियों से पूछताछ की। घटनास्थल के आसपास व कोटा शहर के विभिन्न स्थानों पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया। तकनीकी सहायता व मुखबिरों की सूचना पर अज्ञात मुल्जिमों की पहचान कर कोटा शहर व बूंदी के कई स्थानों पर लगातार दबिश देकर घटना के आरोपी रमेश भील पुत्र प्रभु (30) एवं प्रकाश चंद्र पुत्र विजय बंजारा (30) निवासी कंवरपुरा थाना डाबी जिला बूंदी को बापर्दा गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के विरुद्ध पूर्व में भी लूट जैसे गंभीर प्रवृत्ति के प्रकरण दर्ज हैं।
     एसपी दुहन ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने कोटा शहर के दादाबाड़ी व नयापुरा, बूंदी के हिंडोली एवं भीलवाड़ा के बिजोलिया थाना क्षेत्र में चोरी की पांच वारदातें करना कबूला है। गिरफ्तार आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है, जिसमे और भी वारदातें खुलने की पूरी संभावना है।
मंदिर जा रही वृद्ध महिलाओं को बनाते थे टारगेट
गिरफ्तार आरोपी महंगा नशा व महंगे शौक करने के आदी हैं। वारदात से पहले बाइक चोरी करते थे। आरोपी ज्यादातर वृद्ध महिलाओं को अपना टारगेट बनाते थे क्योंकि वे इनका ज्यादा विरोध नहीं कर पाती। सुबह एवं दोपहर को ये धार्मिक स्थलों के आसपास चक्कर लगाते रहते थे। ये मौका मिलते ही दर्शन करने आई महिला के गले से मंगलसूत्र, कान से टॉप्स, झुमका आदि तोड़कर बाइक से फरार हो जाते थे।

बाड़मेर जिले में डीएसटी व थाना सेड़वा पुलिस की कार्रवाई
सांचौर में वांछित 10 हजार के इनामी सहित जोधपुर के हिस्ट्रीशीटर को किया गिरफ्तार
एक पिस्टल, मैग्जीन में लोड 7 कारतूस सहित जब्त, विभिन्न जिलों में दो दर्जन आपराधिक मुकदमे है दर्ज

जयपुर/बाड़मेर । बाड़मेर जिले की स्पेशल टीम एवं थाना सेड़वा पुलिस की टीम ने सांचौर जिले के थाना झाब में 3.376 किलो एमडी ड्रग सप्लाई के मामले में वांछित ₹10000 के इनामी सहित जोधपुर के थाना झंवर के हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार कर एक पिस्टल जब्त की है, जिसकी मैगजीन में सात कारतूस थे।
       एसपी नरेंद्र सिंह मीना ने बताया कि जिले में वांछित अपराधियों की धर पकड़ के लिए सभी एसएचओ व डीएसटी को निर्देश दिए जाकर अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत एसएचओ सेड़वा दीप सिंह एवं डीएसटी प्रभारी विक्रम सिंह चारण की टीम द्वारा एनडीपीएस एक्ट के मामले में वांछित 10 हजार रुपये के इनामी राजूराम उर्फ राजसा बिश्नोई पुत्र दाणु राम निवासी फतेह सागर थाना लोहावट जिला फलोदी एवं जोधपुर में थाना झंवर के हिस्ट्रीशीटर सुभाष गोदारा पुत्र जुगता राम निवासी लूणावास खारा थाना झंवर को गिरफ्तार कर अवैध लोडेड पिस्टल व सात कारतूस जब्त किए हैं।
      एसपी मीना ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपियों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान एवं अवैध हथियार की खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ की जा रही है। गिरफ्तार दोनों आरोपी बदमाश प्रवृत्ति के है। इनके विरुद्ध आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, फिरौती, लूट, डकैती, हत्या का प्रयास, चोरी जैसे कुल 23 आपराधिक मामले विभिन्न जिलों में दर्ज हैं। आरोपी बदमाश राजूराम के विरुद्ध आठ एवं सुभाष गोदारा के विरुद्ध 15 आपराधिक प्रकरण दर्ज है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SJK News Chief Editor (SJK News)